Read more!

गर्लफ्रेंड डिलीवर कर दो... कस्टमर ने Swiggy Instamart से की डिमांड, कंपनी ने जो कहा, कंट्रोल नहीं होगी हंसी

एक एक्स यूजर ने प्लेटफॉर्म पर गर्लफ्रेंड डिलीवर कराने का अनुरोध किया, जिसके जवाब स्विगी इंस्टामार्ट की प्रतिक्रिया ऑनलाइन वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गर्लफ्रेंड डिलीवर कर दो... कस्टमर ने Swiggy Instamart से की डिमांड

स्विगी इंस्टामार्ट का ट्विटर पर अपने कस्टमर को दिया गया जवाब काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, एक एक्स यूजर ने प्लेटफॉर्म पर गर्लफ्रेंड डिलीवर कराने का अनुरोध किया, जिसके जवाब में स्विगी इंस्टामार्ट की प्रतिक्रिया ऑनलाइन वायरल हो रही है. स्विगी इंस्टामार्ट एक ग्राहक की इच्छानुसार कुछ भी देने का वादा करता है - चाहे वह जूही चावला हो या फाल्गुनी पाठक (उनका पॉपुलर 'इसे नाम दें, हम इसे पहुंचाएंगे' विज्ञापन अभियान याद है?)- लेकिन तेजी से आगे बढ़ रही इस क्विक कॉमर्स कंपनी की भी अपनी सीमाएं हैं.

इसलिए जब एक ग्राहक ने स्विगी से पूछा कि क्या वे उसके पते पर एक गर्लफ्रेंड पहुंचा सकते हैं, तो कंपनी को मना करना पड़ा. हालांकि, इस बातचीत ने सोशल मीडिया यूजर्स को विभाजित कर दिया है.

"एक गर्लफ्रेंड डिलीवर कर दो"

यह सब 31 दिसंबर को शुरू हुआ जब स्विगी इंस्टामार्ट नए साल की पूर्व संध्या के ऑर्डर के बारे में लाइव-ट्वीट कर रहा था. शाम करीब 5.30 बजे स्विगी इंस्टामार्ट ने खुलासा किया कि 4,779 पैकेट कंडोम का ऑर्डर दिया गया था और ग्राहकों तक पहुंचाया गया था. इस जानकारी पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक एक्स यूजर ने लिखा: "मेरे पिनकोड पर एक गर्लफ्रेंड डिलीवर कर दो."

Advertisement

गर्लफ्रेंड के लिए यूजर के अनुरोध ने स्विगी इंस्टामार्ट का ध्यान खींचा. उनके अनूठे अनुरोध पर डिलीवरी सेवा को बहुत ही मजेदार प्रतिक्रिया मिली. “ये सब यहां नहीं मिलता. पर लो चलो लेट नाइट फीस हटा दी है, एक लॉलीपॉप ऑर्डर करलो'' स्विगी के आधिकारिक एक्स अकाउंट इंस्टामार्ट ने उत्तर दिया, इसके साथ ही गुस्से वाले चेहरे वाला इमोजी भी पोस्ट किया.

बता दें कि चिप्स, कोल्ड ड्रिंक, कंडोम, दूध और बर्फ के टुकड़े सबसे लोकप्रिय वस्तुओं में से साबित हुए जिन्हें भारतीयों ने नए साल की पूर्व संध्या पर सबसे ज्यादा ऑर्डर किया.

Advertisement

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: जब 3 बार की CM Sheila Dikshit को नए-नवेले Arvind Kejriwal ने दी थी करारी शिकस्त
Topics mentioned in this article