टाइगर को पालतू समझने की गलती कर बैठी लड़की, झपट्टा मारकर जबड़ों में जकड़ लिया हाथ, देखते रह गए लोग

दिल दहला देने वाले इस वीडियो में एक लड़की टाइगर के साथ मस्ती करती नजर आ रही है, लेकिन अगले पल उसके साथ जो होता है, उसे देखकर आपकी भी हार्टबीट तेज हो जाएगी. अपने रिस्क पर देखें वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आदमखोर जानवर के साथ मस्ती करनी पड़ी भारी, कमजोर दिल वाले न देखें वीडियो

Angry Tiger Viral Video: अक्सर कुछ लोग पिंजरे में बंद आदमखोर जानवरों को कमजोर और पालतू समझ लेने की गलती कर बैठते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो पिंजरे में बंद जंगल के खूंखार जानवरों को छेड़ने की गलती कर बैठते हैं. इसके बाद अंजाम क्या होता है, वो सोशल मीडिया पर वायरल कई वीडियो में देखा जा सकता है. इन वीडियो में खूंखार जानवरों को कमजोर समझने की गलती करने वाले खुद कई बार इन जानवरों के शिकार बनते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें एक लड़की टाइगर के साथ मस्ती करने की गलती कर बैठती है. वीडियो में आगे जो होता है, उसे देखकर आपकी भी रूह कांप उठेगी.

टाइगर ने लड़की का हाथ झपट्टा

रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे देखकर यूजर्स की सांसें अटक रही है. देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, वीडियो किसी जू का है. जहां एक लड़की टाइगर को पुचकारने की कोशिश करती हुई नजर आ रही है, लेकिन अगले ही पल खूंखार आदमखोर जानवर लड़की की इस हरकत से बिदक हो उठता है और झपट्टा मारकर उसके हाथ और पैर अपने जबड़ों से दबोचने लगता है. इस वीडियो को देखकर यकीनन किसी की भी हार्टबीट तेज हो सकती है, इसलिए इस वीडियो को अपने रिस्क पर देखिए.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

खूंखार जानवर को कमजोर समझ बैठी लड़की

वीडियो में लड़की बाघ के बिल्कुल बगल में खड़ी नजर आ रही है. इस दौरान गुस्सैल बाघ कभी उसका हाथ, तो कभी उसका पैर दबोचता नजर आ रहा है. रूह कांप देने वाले इस वीडियो में लड़की अपने आप भी सयंम बनाती नजर आ रही है, क्योंकि उसकी अगली गलती उसका काम तमाम करवा सकती है. वीडियो देखकर यकीनन किसी का भी सहम उठना लाजिमी है. 3 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 3 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'जिसे अपनी लाइफ प्यारी नहीं वही ऐसी ऊटपटांग हरकत करने की सोचेगा.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अगर आप इस सिचुएशन में होते, तो क्या करते?'

Advertisement

ये भी देखें- सिंगिंग स्किल की तारीफ करने पर Parineeti Chopra ने पैपराजी को कहा Thank You

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: अब सुरों के जरिए वार-पलटवार, AAP और BJP ने जारी किया गाना | Hot Topic