VIDEO: कव्वाली पर लड़की ने किया कथक, क्लासिकल अंदाज देख तालियों से गूंज उठा हॉल

ये कव्वाली है पठान शाहरूख खान की एक फिल्म की, जिस पर कुछ वेस्टर्न अंदाज का डांस तो नजर आता है, लेकिन कथक के बारे में सोच पाना नामुमकिन ही लगता है. हाल ही में इसी गाने पर एक डांसर ने कथक पेश किया है, जिसे देखकर उनके हुनर का अंदाजा लगाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

कव्वाली पर थिरकना हर किसी के बस की बात नहीं है. क्या आपने कभी किसी को कव्वाली पर कथक करते देखा है? क्लासिकल डांस और खासतौर से कथक की शौकीन ही कुछ ऐसा करने का सोच सकते हैं. एक उम्दा कथक डांसर और कॉलेज स्टूडेंट ने ऐसा कर दिखाया है, जिसने अपनी फ्रेशर्स पार्टी में कथक पेश करने के लिए किसी कंवेंशनल कथक सॉन्ग की जगह एक कव्वाली को चुना. ये कव्वाली है पठान शाहरूख खान की एक फिल्म की, जिस पर कुछ वेस्टर्न अंदाज का डांस तो नजर आता है, लेकिन कथक के बारे में सोच पाना नामुमकिन ही लगता है. हाल ही में इसी गाने पर अदा के साथ इस डांसर ने कथक पेश किया है, जिसे देखकर उसके हुनर का अंदाजा लगाया जा सकता है.

यहां देखें वीडियो

कव्वाली पर कत्थक

‘पठान' के नाम से बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों धमाल मचा रहे शाहरुख खान की फिल्म ‘मैं हूं न' तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म में एक मॉर्डन स्टाइल कव्वाली थी ‘तुमसे मिलकर दिल का है, जो हाल क्या कहें' जिसे सुनकर आप कुछ देसी डांस स्टाइल करने के बारे में तो सोच सकते हैं, लेकिन उस पर कथक करने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता. हाल ही में अपनी फ्रेशर पार्टी में अनुप्रिया शर्मा ने इसी कव्वाली पर कथक परफोर्म किया है. अनुप्रिया शर्मा ने जिस तरीके से क्लासिकल डांस किया है, वो हर किसी को तारीफ करने पर मजबूर कर रहा है. ये वीडियो अनुप्रिया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिसे खबर लिखे जाने तक एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

Advertisement

स्टेज तोड़ कर आना'

इस वीडियो के साथ अनुप्रिया शर्मा के कैप्शन को पढ़ कर लगता है कि, किसी ने उन्हें कव्वाली पर कथक करने का सजेशन दिया और उन्होंने कर भी दिखाया. वीडियो पर उन्होंने टाइटल लगाया है, ‘स्टेज तोड़ कर आना, ओके'. इस टाइटल और डांस को देखकर यूजर्स मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, वो बहुत देर तक वीडियो देखते रहे ये सोच कर कि स्टेज टूटने वाला है. एक यूजर ने लिखा कि, आपने वाकई स्टेज तोड़ परफोर्मेंस दी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Digital Arrest से कैसे बचें ? DCP हेमंत तिवारी से समझिए | Cyber Crime | Cyber Fraud