उई अम्मा... पर छोटी बच्ची ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, मूव्स और एक्स्प्रेशन देख बोले लोग- फ्यूचर एक्ट्रेस लोडिंग

अगर उई अम्मा पर इस बच्ची का डांस नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा. खबर के अंदर वीडियो पर जाकर क्लिक करें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
उई अम्मा पर छोटी बच्ची ने किया जबरदस्त डांस

सोशल मीडिया एज में बच्चे और भी ज्यादा कलाबाज हो गए हैं. पहले बच्चे का टैलेंट घर में ही रह जाता था, लेकिन अब हर घर से बच्चे का टैलेंट सोशल मीडिया पर पेश है. अब लोगों को कहीं जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सोशल मीडिया पर जितने ज्यादा व्यूज, उतना ही फेमस और फिर मिलता है बड़ा मौका, लेकिन ऐसा मौका उसी को मिलता है जिसके टैलेंट में सबसे ज्यादा दम होता है. अब डांस टैलेंट का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बच्ची ने रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के पॉपुलर डांस नंबर उई अम्मा पर ऐसा ताबड़तोड़ डांस किया है, जो देखे तो बस देखता रह जाए.

उई अम्मा पर बच्ची का धांसू डांस (Girl Viral Dance on Uyi Amma)
यह वीडियो एक कॉलेज फंक्शन से आया है, जहां एक छोटी बच्ची ने इस पॉपुलर और वायरल गाने पर राशा की तरह डांस किया है. बच्ची के डांस मूव्स के साथ-साथ उनके एक्सप्रेशन और एनर्जी देखते ही बनती हैं. स्टेज पर नाच रही इस बच्ची के डांस पर ना सिर्फ तालियां बज रही है, बल्कि देखने वालों के अंदर भी नाचने की तरंग उठ रही है, जो उनकी चिल करने की आवाज में सुनाई दे रही है. बच्ची के डांस के इस वीडियो पर अब तक 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वीडियो का कमेंट बॉक्स का लोगों की तारीफ से भर चुका है.

देखें Video:
 

लोगों ने कहा-बहुत शानदार (Uyi Amma Dance Viral Video)
बच्ची के इस धांसू डांस परफॉर्मेंस पर एक ने लिखा है, 'फ्यूचर एक्ट्रेस लोडिंग'. दूसरा लिखता है, उई अम्मा ट्रेंड की विजेता'. तीसरे यूजर लिखता है, 'एनर्जी लेवल बहुत हाई है, आग लगा दी आग'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'बेटा आपने दिल जीत लिया, खूब आगे बढ़ो'. एक और यूजर ने लिखा है, 'बहुत अद्भुत डांस किया है बेटा जी'. अब लोग इस प्यारी बच्ची के डांस की खुलकर तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो पर 12 लाख से ज्यादा लाइक और 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वीडियो का कमेंट बॉक्स फायर इमोजी से भी भर गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: ब्यूटी सैलून का नाम पढ़ छूटी लड़कों की हंसी, अपनी महिला दोस्तों को कर रहे टैग, बोले- पहली बार किसी ने सही नाम दिया है

Advertisement

ये Video भी देखें:




 

Featured Video Of The Day
World Emoji Day 2025: क्या Emoji आपकी भावनाएं खत्म कर रहे हैं? | Shubhankar Mishra