खाने के साथ एक्सपेरिमेंट करना कोई नई बात नहीं है. अक्सर लोग कुछ न कुछ नया ट्राई करने की कोशिश में लगे रहते हैं. कई बार नई रेसिपी (New Recipe) इतनी मजेदार होती है कि लोग उसे खाते ही वाह-वाह करने लगते हैं. लेकिन कुछ एक बार कुछ लोग ऐसे अजीब एक्सपेरिमेंट कर देते हैं, जिस पर सोशल मीडिया की जनता भड़क उठती है. इन दिनों फिर से सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही अजीब रेसिपी सुर्खियां बटोर रही है, जिसे देखने के बाद आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे.
सोशल मीडिया पर इस बार जो रेसिपी लोगों की दिलचस्पी की वजह बनी हुई है, उसे देख आप भी माथा पकड़ लेंगे. दरअसल इस बार किसी ने रसगुल्ले के साथ ऐसा प्रयोग किया कि कुछ लोग तो तिलमिला उठे. अंजलि डिंगरा एक फूड ब्लॉगर हैं, उन्होंने हाल ही में ‘टिक्की रसगुल्ला चाट' (Tikki Rasgulla Chat) का वीडियो अपने इंस्टा पर पोस्ट किया. जो कि अब खूब वायरल हो रहा है.
यहां देखिए वीडियो-
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि उनकी प्लेट में भुजिया, बूंदी और मिंट सोस नजर आ रही ,वो इस चाट को खाती हैं. अंजलि इस वियर्ड टिक्की को खाकर बताती हैं कि इसके लिए उन्हें तकरीबन 140 रुपये खर्च करने पड़े. आपको बता दें कि इससे पहले मैगी मिल्क शेक, ऑरेंज मैगी और ओरियो पकौड़ा जैसे वियर्ड फूड भी लोगों का सिर चकरा चुके हैं.
सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया गया है, उसमें दिखाया गया है लड़की टिक्की रसगुल्ला खाने के बाद किस तरह का रिएक्शन देती है. लड़की का रिएक्शन देखकर साफ अंदाजा हो रहा है कि उसे ये नई डिश बिलकुल भी पसंद नहीं आई होगी. इससे पहले सोशल मीडिया पर एक महिला ने दूध वाली मैगी भी बनाई थी जिसका सोशल मीडिया पर जमकर माखौल उड़ा था.