Viral: मगरमच्छ के साथ मस्ती करते हुए तैरते दिखी लड़की, Video देख लोग बोले- देखना कहीं खा ना ले

Viral Video: हाल ही में सामने आ रहे इस चौंका देने वाले वीडियो में एक लड़की को पानी के शैतान यानि की मगरमच्छ के साथ तैरते देखा जा रहा है. इस वीडियो को देखकर यकीनन आपकी आंखें भी फटी की फटी रह जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Crocodile Viral Video: पानी के शैतान कहे जाने वाले मगरमच्छ के सामने आने से जंगल के अन्य जानवर भी कतराते हैं. ये आदमखोर जानवर अपने शिकार को पलभर चीर-फाड़ कर ढेर कर देता है. इससे इंसान तो क्या जानवर भी दूरी बनाने में अपनी भलाई समझते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो इन खूंखार जानवरों के साथ खेलना का शौक रखते हैं. हाल ही सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक लड़की मगरमच्छ के साथ तैरती नजर आ रही है. इस वीडियो को देखकर यकीनन आपकी आंखें भी फटी की फटी रह जाएंगी.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि, पानी के शैतान के साथ एक लड़की बेखौफ होकर तैरती हुई नजर आती है. वीडियो में लड़की खूंखार मगरमच्छ के साथ ऐसे पेश आ रही है जैसे- वह उसका पालतू हो. वीडियो में लड़की मगरमच्छ के साथ-साथ तैरते हुए उसे छू भी रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे लड़की मगरमच्छ को पेट से पकड़ रही है, बिना यह सोचे समझे की अगर यह बिगड़ गया तो अंजाम क्या हो सकता है. 

Advertisement

हैरान कर देने वाले इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर gatorboys_chris नाम के अकाउंट से इसी साल 8 मार्च को शेयर किया गया है. इस वीडियो को खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 3 लाख 91 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'देखना कहीं खा न ले.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये लोग जानवरों को भी शांति से नहीं रहने देते.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मौत को गले लगाने का अच्छा तरीका है.'

Advertisement

ये भी देखें- परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की सगाई में शामिल होने पहुंचे मनीष मल्होत्रा

Featured Video Of The Day
जवानों ने रोका Bijapur कांड-2, विस्फोट से पहले ही 50 KG का IED Bomb ऐसे किया डिफ्यूज