पापा की परी ने स्कूटी स्टार्ट करते ही मंदिर में ऐसी खतरनाक एंट्री मारी, सीधे भगवान के चरणों में जा गिरी!

एक महिला जब भगवान शिव के मंदिर के बाहर खड़ी अपनी स्कूटी पर बैठकर जाने लगी तो स्कूटी का एक्सीलेटर इतनी जोर से घूमा कि वह स्कूटी लेकर सीधा मंदिर के अंदर जा गिरी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पापा की परी ने स्कूटी स्टार्ट करते ही मंदिर में ऐसी खतरनाक एंट्री मारी, सीधे भगवान के चरणों में जा गिरी!

सोशल मीडिया कई बार कुछ पुराने वीडियो भी वायरल होते रहते हैं और फिर से इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच लेते हैं. ऐसा ही एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें आप एक लड़की को सीधा स्कूटी के साथ सीधे मंदिर के अंदर जाकर गिरता देख सकते हैं. दरअसल, एक महिला जब भगवान शिव के मंदिर के बाहर खड़ी अपनी स्कूटी पर बैठकर जाने लगी तो स्कूटी का एक्सीलेटर इतनी जोर से घूमा कि वह स्कूटी लेकर सीधा मंदिर के अंदर जा गिरी. हालांकि, उसने किसी तरह खुद को संभाल लिया और खुद ही खड़ी हो गई. यह पूरा वाकया मंदिर में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. अब यह क्लिप एक बार फिर से लोगों का ध्यान खींच रही है.

27 सेकंड की इस क्लिप में आप देख सकते हैं कि मंदिर के बाहर सफेद रंग की एक स्कूटी खड़ी है. एक लड़की उस स्कूटी पर बैठी है. वह उसे स्टार्ट करती है कि तभी स्कूटी आगे भागने लगती है और सीधा मंदिर के द्वार से टकराते हुए मंदिर के गर्भ में घुस जाती है. स्कूटी एक तरफ जाकर गिरती है, और उसपर बैठी महिला सीधा नंदी भगवान की मूर्ति के पास जा गिरती है. वह ऐसी गिरती है कि लगता हैजैसे वो झुककर नंदी महाराज को प्रणाम कर रही है! यही वजह है कि ये वीडियो अब सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है.

देखें Video:

इस वीडियो को ट्विटर पर @JaikyYadav16 नाम के यूजर ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा- भगवान सर्वशक्तिमान है वो जब अपने दरबार में बुलाएगा आपको जाना ही पड़ेगा. इस ट्वीट को 4 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और वीडियो को 84 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यूजर्स इस क्लिप को देखने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. एक ने लिखा, वो स्त्री है, कुछ भी कर सकती है. दूसरे ने लिखा- लेकिन ये तो पापा की परी... तीसरे ने लिखा, ये है बिना लाइन के दर्शन करने की निंजा टेक्निक है. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके में बताएं.

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir में अब कैसे है स्थिति, क्या अब बेहतर होंगे हालात ? Tavi Bridge से Report | Weather