आवारा कुत्‍ते की पीठ पर बैठी बच्‍ची और निकल पड़ी सवारी... वीडियो देख लोग हैरान

लड़की जब कुत्‍ते पर बैठकर सड़क पार कर रही है, तो वहां से कई कारें भी गुजर रही हैं. सभी इस लड़की को बड़ी हैरानी से देख रहे हैं. लेकिन इस लड़की को किसी से कुछ मतलब नहीं है, वो तो अपनी सवारी का लुत्‍फ उठा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
छोटी लड़की आवारा कुत्तों के एक समूह के साथ
मुंबई:

कुत्‍ते प्‍यार की भाषा समझते हैं. वे समझते हैं कि कौन उन्‍हें किस तरह से छू रहा है... किसके इरादे नेक हैं और कौन बदमाश है. इसीलिए कुत्‍तों को इंसानों के सबसे करीब माना जाता है. इंसानों और कुत्‍तों के इसी जुड़ाव का उदाहरण मुंबई की सड़क पर देखने को मिला. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक 5-6 साल की बच्‍ची आवारा कुत्‍ते की सवारी बड़े शान से करती हुई नजर आ रही है. कुत्‍ता भी बच्‍ची को बिठाकर ऐसे सड़क पर चल रहा है, जैसे वह उसकी रोज सवारी करती हो. इस दौरान कई अन्‍य आवारा कुत्‍ते भी इनके साथ नजर आ रहे हैं.

वायरल वीडियो में एक लड़की सड़क के बीच में बनी पटरी पर 6-7 आवारा कुत्‍तों के साथ नजर आ रही है. अगले ही पल इनमें से एक कुत्‍ता लड़की के पास आकर खड़ा हो जाता है. ये लड़की इस कुत्‍ते के ऊपर ऐसे बैठती है, जैसे किसी घोड़े पर सवारी के लिए बैठी हो. बच्‍ची घोड़े की सवारी करते हुए सड़क पार करती है. इस दौरान अन्‍य कुत्‍ते साथ-साथ चलते हैं. इस पूरे सीन को देखकर ऐसा लग रहा है कि लड़की कोई 'महारानी' है, जो अपनी शाही सवारी पर निकली हुई है और अन्‍य डॉगी उसकी सिक्‍योरिटी में लगे हुए हैं. 

Advertisement

लड़की जब कुत्‍ते पर बैठकर सड़क पार कर रही है, तो वहां से कई कारें भी गुजर रही हैं. सभी इस लड़की को बड़ी हैरानी से देख रहे हैं. लेकिन इस लड़की को किसी से कुछ मतलब नहीं है, वो तो अपनी सवारी का लुत्‍फ उठा रही है. वह एक कार वाले को हाथ से इशारा करके आगे जाने के लिए भी कहती है. ये लड़की कौन है और ये वीडियो कहां शूट किया गया, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. 

Advertisement

इंस्टाग्राम पर इस कुत्‍ते पर बैठी लड़की का वीडियो bollywindow नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके कैप्‍शन में लिखा है- वीआईपी एंट्री विद Z+ सिक्‍योरिटी. यहां से इस वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं. बहुत से लोगों ने इसे लाइक और शेयर भी किया है. लोगों को इस बात की हैरानी हो रही है कि आखिर, एक आवारा कुत्‍ता कैसे बड़े प्‍यार से बच्‍ची को पीठ पर बैठाकर ले जा रहा है. कुछ लोग कह रहे हैं कि आवारा कुत्‍तों का एक ये भी रूप हो सकता है, सोचा नहीं था. अभी तक तो आवारा कुत्‍तों को बच्‍चों पर हमला करने की दिल दहला देने वाली ही खबरें सुनी हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Harvard के विदेशी छात्रों को बड़ी राहत, US Court ने Trump प्रशासन के आदेश पर लगाई रोक