लड़की ने साइकिल चलाते हुए मस्ती भरे अंदाज़ में गाया किशोर कुमार का गाना, लोगों को इतना पसंद आया कि बार-बार देख रहे Video

अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया माई नेम इज एंथनी गोंजाल्विस, फिल्म अमर अकबर एंथनी का गाना है. किशोर कुमार के अलावा अमिताभ बच्चन ने भी इस गाने को अपनी आवाज़ दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लड़की ने साइकिल चलाते हुए मस्ती भरे अंदाज़ में गाया किशोर कुमार का गाना

सोशल मीडिया पर चाइकिल चलाते हुए गाना गा रही एक लड़की का वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है. वजह लड़की का साइकिल चलाना नहीं बल्कि साइकिल चलाते हुए किशोर कुमार का पॉपुलर सॉन्ग गाना है. असम की एक लड़की ने तब लोगों का ध्यान खींचा, जब उसने एक खूबसूरत सड़क पर साइकिल की सवारी को एन्जॉय किया और साथ ही किशोर कुमार का 1977 का मशहूर गाना माई नेम इज एंथनी गोंसाल्वेस भी गाया.

दोपहर के समय उसका साइकिल चलाते हुए गाना गाने के इस अंदाज़ ने लोगों का दिल जीत लिया. जब उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट ‘moi.prana' पर अपनी मस्ती भरी राइड का एक वीडियो पोस्ट किया. जब वह दिल खोलकर गा रही थी, तो उसके बगल में स्कूटर चला रही एक सहेली भी वीडियो के आखिर में काफी खुश दिखाई दे रही थी.

देखें Video:

Advertisement

अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया माई नेम इज एंथनी गोंजाल्विस, फिल्म अमर अकबर एंथनी का गाना है. किशोर कुमार के अलावा अमिताभ बच्चन ने भी इस गाने को अपनी आवाज़ दी है. कई यूजर्स ने कहा, "खुशी ऐसी ही दिखती है", जबकि बाकी लोग लड़की की आवाज़ की तारीफ कर रहे थे. लोगों को यह वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं. क्या आप भी इसे लूप में देख रहे हैं?

Advertisement

ये भी पढ़ें: लोटा नाथ Weds लोटकी देवी... शादी के कार्ड में लड़के-लड़की का नाम देख नहीं रुकेगी हंसी, माता-पिता का नाम तो और भी है मज़ेदार

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: झूठा निकला Donald Trump का दावा, भारत बोला- ट्रेड पर बात ही नहीं हुई
Topics mentioned in this article