सोशल मीडिया पर चाइकिल चलाते हुए गाना गा रही एक लड़की का वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है. वजह लड़की का साइकिल चलाना नहीं बल्कि साइकिल चलाते हुए किशोर कुमार का पॉपुलर सॉन्ग गाना है. असम की एक लड़की ने तब लोगों का ध्यान खींचा, जब उसने एक खूबसूरत सड़क पर साइकिल की सवारी को एन्जॉय किया और साथ ही किशोर कुमार का 1977 का मशहूर गाना माई नेम इज एंथनी गोंसाल्वेस भी गाया.
दोपहर के समय उसका साइकिल चलाते हुए गाना गाने के इस अंदाज़ ने लोगों का दिल जीत लिया. जब उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट ‘moi.prana' पर अपनी मस्ती भरी राइड का एक वीडियो पोस्ट किया. जब वह दिल खोलकर गा रही थी, तो उसके बगल में स्कूटर चला रही एक सहेली भी वीडियो के आखिर में काफी खुश दिखाई दे रही थी.
देखें Video:
अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया माई नेम इज एंथनी गोंजाल्विस, फिल्म अमर अकबर एंथनी का गाना है. किशोर कुमार के अलावा अमिताभ बच्चन ने भी इस गाने को अपनी आवाज़ दी है. कई यूजर्स ने कहा, "खुशी ऐसी ही दिखती है", जबकि बाकी लोग लड़की की आवाज़ की तारीफ कर रहे थे. लोगों को यह वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं. क्या आप भी इसे लूप में देख रहे हैं?
ये Video भी देखें: