लड़की ने ज़मीन पर लेटे हुए दोनों पैरों से हवा में उछाल दी लकड़ी की मेज़, दिखाए ऐसे करतब, फटी रह जाएंगी आंखें

अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ऐसे हैरतअंगेज़ करतब दिखा रही है, जिसे देखकर आपकी आंखे फटी रह जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लड़की ने ज़मीन पर लेटे हुए दोनों पैरों से हवा में उछाल दी लकड़ी की मेज़

सोशल मीडिया पर आए दिन हैरतअंगेज़ वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी लड़कों के स्टंट के वीडियो वायरल होते हैं तो कभी लड़कियां स्टंट करते हुए दिखाई देती हैं. कई बार तो ऐसे स्टंट्स भी देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखकर हमारे होश उड़ जाते हैं. ऐसा ही एक स्टंट का वीडियो (Stunt Video) अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ऐसे हैरतअंगेज़ करतब दिखा रही है, जिसे देखकर आपकी आंखे फटी रह जाएंगी और आप ये सोचते रह जाएंगे कि आखिर उसने ये किया कैसे?

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की दो छोटी सी टेबल पर खड़ी और उसके पैरों के पास एक कागज़ का टुकड़ा रखा है. लड़की पीछे से झुककर अपने मुंह में वो कागज़ का टुकड़ा दबाकर फिर से खड़ी हो जाती है. इसके बाद वो उन्हीं दो छोटी मेज़ों पर खड़े रहकर कई हैरान कर देने वाले करतब करती है. वो अपने शरीर को जैसे मोड़ती है उसे देखकर ऐसा लग रहा है मानो उसके शरीर में हड्डियां ही नहीं होंगी. इसके बाद वो ज़मीन पर लेटकर अपने दोनों पैरों को हवा में उठाती है और उनपर वो मेज़ रखती है, कुछ देर वो मेज को नचाती है फिर उसे बड़ी तेजी से हवा में उछाल देती है. ऐसा वो बार-बार करती है.

देखें Video:

Featured Video Of The Day
Pakistan Bangladesh Relations: रिश्ते रिसेट करते समय 1971 तक के घाव याद नहीं आएंगे बांग्लादेश को?