बिजली के मोटे तारों पर चढ़कर लड़की ने किया हंगामा, अंधेरे में डूबे 800 से ज्यादा घर, यूजर्स ने कहा- शॉक मिलना चाहिए था

हाल ही में एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. जो बिजली के मोटे तारों पर बेखौफ चढ़ गई. उसकी इस हरकत का खामियाजा भुगता उस इलाके के 8 सौ घरों ने. जानिए क्या है पूरा माजरा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिजली के मोटे तारों पर चढ़ कर लड़की ने किया खूब हंगामा

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो कई बार चौंका देते हैं, तो कई बार सोचने पर मजबूर कर देते हैं. हाल ही में ऐसे कुछ वीडियो सामने आए थे, जिसमें कभी महिला, तो कभी कोई शख्स टावर पर चढ़ते देखे गए थे. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ऊंची जगह पर चढ़कर बवाल काटती नजर आ रही है. उनके लिए तो ये तमाशा ठहरा, लेकिन उन्हें बचाने के लिए पूरी मशीनरी को जुटना पड़ा. आसपास के लोग भी उनके तमाशे को देखकर ठहर गए. ऐसा सिर्फ हिंदुस्तान में नहीं होता. अमेरिका में भी ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की बिजली के मोटे और नंगे तारों पर बेखौफ चढ़ती नजर आ रही है. उसकी इस हरकत का खामियाजा भुगता उस इलाके के 8 सौ घरों ने. पढ़ें क्या है पूरा माजरा.

बिजली के तारों पर चढ़ी लड़की

इंस्टाग्राम पर वश इलेक्ट्रिक 24 7 यूकेए ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के लिए दावा किया गया है कि ये वीडियो यूएसए का है, जिसमें एक लड़की बिजली के तारों पर खड़ी है. वो ट्रांसफार्मर के एक हिस्से को पकड़ कर खड़ी है. कुछ ही देर में वो एक तार पर लटक भी जाती है. वीडियो कैप्शन के मुताबिक, ये वहां की सॉल्ट लेक सिटी का वीडियो है. जहां एक लड़की ट्रांसफार्मर पर खड़ी है, जिसकी वजह से आठ सौ घरों की बिजली रोक दी गई. फिलहाल लड़की को वहां से उतार लिया गया है.

यहां देखें वीडियो

लोगों ने लगाई क्लास

इस वीडियो को देखकर कुछ यूजर्स लड़की की इस हरकत पर नाराजगी जता रहे हैं. उनका मानना है कि, लड़की की इस हरकत की वजह से लोग परेशान हुए. एक यूजर ने लिखा कि, पावर बंद नहीं करनी चाहिए थी. एक अन्य यूजर ने लिखा कि, शॉक दे ही देना चाहिए था. एक अन्य यूजर ने लड़की के पक्ष में लिखा कि, ये देश में बढ़ रहे फ्रस्ट्रेशन का नतीजा है.

ये भी देखें:- जंगल में नाच रहे मोर पर नागिन ने मारा झपट्टा

Featured Video Of The Day
Babri Masjid Controversy: बाबरी का 'प्रयोग', साजिश या संयोग? Humayun Kabir | West Bengal | Top News