जहां पहले दुल्हन शरमाती-इठलाती हुई अपनी शादी के दिन या शादी के फंक्शन के दौरान एंट्री किया करती थी. वहीं अब ब्राइडल एंट्री को स्पेशल बनाने के लिए कई तरीके अपनाए जा रहे हैं. आज कल दुल्हन ब्राइडल एंट्री को यूनिक बनाने के लिए एक से बढ़कर एक फूलों की चादर, रॉयल बाइक और अलग-अलग लुक का इस्तेमाल कर रही है, जिसे देखने के से ये कहा जा सकता है लड़कियां अपनी एंट्री को काफी सीरियस तरीके से लेती है और उसे बेस्ट बनाने में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहती है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ने अपने हल्दी के फंक्शन में डायनासोर का लुक लेकर एंट्री की. दरअसल, होने वाली दुल्हन ने डायनासोर का कॉस्ट्यूम पहना हुआ है.
डायनासोर का कॉस्ट्यूम पहन दुल्हन ने ली एंट्री
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, लड़की डायनासोर के कॉस्टयूम में हल्दी के फंक्शन में एंट्री करती है और अपने होने वाले पति के साथ नाचती है, जिसे देखकर पूरा परिवार खुश हो जाता है. शुरू में लड़की का होने वाला पति हैरान हो जाता है, लेकिन कुछ ही पल में वह भी मजे से हाथों में हाथ डालें नाचने लगता है. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि, कैसे दोनों एक बेहद ही खूबसूरत वेस्टर्न डांस करते हैं.
यहां देखें वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ ही देर में लड़की डायनासोर के कॉस्टयूम से बाहर निकलती है, जिसमें उन्होंने एक सुंदर गुलाबी रंग की ड्रेस पहनी होगी. वीडियो को देखने से लग रहा है कि हल्की का फंक्शन किसी खूबसूरत हिल स्टेशन पर आयोजित किया गया है. बता दें कि, लड़की की इस अनोखी एंट्री को देखकर फंक्शन में आया हर मेहमान हैरान हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, लड़की की इस अनोखी एंट्री का हर कोई वीडियो बना रहा था. सोशल मीडिया पर शेयर किए इस वीडियो को अब तक 16 हजार से ज्यादा लोगों को पसंद किया है.
लोगों का रिएक्शन
इंटरनेट पर यह वीडियो malkeetshergill नाम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिसे अब तक 2.2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो देकर लोगों ने अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'वाह क्या कमाल की एंट्री है', एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं इस वीडियो को सेव कर लेती हूं मेरी हल्दी में काम आएगा', वहीं यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'रिहर्सल और प्रैक्टिस करा रही है अपने पति को, ताकि शादी के बाद समझ जाएं कैसे हैंडल करना है'.
ये भी पढ़ें :- खिड़की के रास्ते सोफा डिलीवरी