High Heels और स्कर्ट पहनकर लड़की ने किया गजब स्टंट, मारे जबरदस्त Flips, लोग बोले- ये तो Super Woman है - देखें Video

पारुल अरोड़ा साड़ियों में फ्लिप करने के लिए भी मशहूर हैं और उनका एक वीडियो भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जो काफी वायरल भी हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
High Heels और स्कर्ट पहनकर लड़की ने किया गजब स्टंट, मारे जबरदस्त Flips

फ्लिप करना अपने आप में काफी चुनौती भरा है, और स्कर्ट और हाई हील्स पहनकर ऐसा करना तो निश्चितरूप से एक बड़ा चैलेंज है. फिटनेस मॉडल पारुल अरोड़ा (Fitness model Parul Arora) ने इंस्टाग्राम पर ऐसा करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वो हाई हील्स और एक सुंदर प्लेटेड गुलाबी स्कर्ट पहने हुए दिखाई दे रही हैं. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, दर्शक देख सकते हैं कि वह एक फ्लिप करने का प्रयास करती है और सफलतापूर्वक उसे पूरा करती है.

कैप्शन में लिखा है, हाई हील्स, जिसके बाद दो इमोजी हैं. बता दें कि पारुल अरोड़ा साड़ियों में फ्लिप करने के लिए भी मशहूर हैं और उनका एक वीडियो भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जो काफी वायरल भी हुआ था. 12 नवंबर को सोशल मीडिया ऐप पर पोस्ट किए जाने के बाद से, यह वीडियो बड़े पैमाने पर वायरल हो गया है और अबतक इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और वीडियो पर लोग उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

देखें Video:

एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "शानदार ड्रेस के साथ शानदार फ्लिप," दूसरे ने लिखा,  "मैं स्नीकर्स में ऐसा नहीं कर सका. बहुत अच्छा, पारुल,” तीसरे यूजर ने लिखा- "आप हमेशा अद्भुत होती हैं." चौथे ने लिखा, "अच्छा फ्लिप और वह भी हाई हील्स के साथ."

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में लगी आग को बुझाने का काम जारी, कैसे हैं ताजा हालात?