मैं किसी और से प्‍यार करती हूं... मंडप में दुल्‍हन का ऐलान, मंगलसूत्र लिए देखता रहा दूल्‍हा

कर्नाटक के हासन जिले में हुई घटना आपको पूरी फिल्‍मी लग सकती है लेकिन यह कहानी बिल्‍कुल रीयल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

कर्नाटक का हासन जिला यूं तो अपने आर्किटेक्‍चर और पुराने मंदिरों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है, लेकिन इस समय यह एक अनोखी घटना के लिए सुर्खियां बटोर रहा है. हासन जिले में एक चौंकाने वाली घटना हुई है जहां पर दुल्हन ने शादी के मंडप में पहुंचकर आखिरी पल में ऐसा फैसला लिया, जिससे सभी हैरान रह गए. आगे बढ़ने से आपको बता दें कि यह कहानी आपको किसी फिल्‍म की कहानी लग सकती है, लेकिन पूरी तरह से असली है. 

शादी की रस्‍में बीच में रुकीं 

हासन के बुवनहल्ली गांव की पल्लवी और आलूर तालुक के वेणुगोपाल जी की शादी की रस्‍में चल रही थीं. यहां पर शादी की रस्‍में जारी थीं और इन्‍हीं रस्मों के बीच जब दूल्हा अपनी होने वाली दुल्‍हन को मंगलसूत्र पहनाने को तैयार था तभी उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. मंच पर मौजूद सभी लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही दुल्हन ने अपने फैसले पर अडिग रहते हुए कहा कि वह किसी और से प्यार करती है. उसने यह भी कहा कि वह उसी लड़के के साथ जीवन बिताना चाहती है. लड़की के परिवार वालों ने उसे बहुत समझाया और रिश्तेदारों ने भी उसको मनाने की कोशिश की. लेकिन लड़की अपने फैसले पर कायम रही. 

Advertisement

क्‍या कहा लड़की ने 

मेहमानों के सामने ही दूल्हा हाथ में मंगलसूत्र लिए ताकता रह गया और दुल्हन ने इसी जिद पर खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. मामला बढ़ते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. लड़की से बातचीत के बाद पुलिस ने उसके प्रेमी को मौके पर बुलाया. दोनों की सहमति के बाद पुलिस ने उनके परिवार से चर्चा की और फिर लड़की को पूरी सुरक्षा के साथ थाने लेकर आ गई. लड़की ने बयान दिया है कि वह मानसिक रूप से बेहद तनाव में है और किसी भी फैसले के लिए अभी तैयार नहीं है. बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने लड़की को उसकी नानी के घर भेज दिया. वहीं जब वेणुगोपाल जी को यह पता लगा तो उन्‍होंने कहा, 'अगर लड़की नहीं चाहती तो मैं भी यह शादी नहीं करूंगा.' इस तरह शादी आखिरी पलों में ही रुक गई. 

Advertisement

 
 

Featured Video Of The Day
Bangladesh News: क्यों चुनाव नहीं करा रहे हैं Muhammad Yunus? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article