कर्नाटक का हासन जिला यूं तो अपने आर्किटेक्चर और पुराने मंदिरों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है, लेकिन इस समय यह एक अनोखी घटना के लिए सुर्खियां बटोर रहा है. हासन जिले में एक चौंकाने वाली घटना हुई है जहां पर दुल्हन ने शादी के मंडप में पहुंचकर आखिरी पल में ऐसा फैसला लिया, जिससे सभी हैरान रह गए. आगे बढ़ने से आपको बता दें कि यह कहानी आपको किसी फिल्म की कहानी लग सकती है, लेकिन पूरी तरह से असली है.
शादी की रस्में बीच में रुकीं
हासन के बुवनहल्ली गांव की पल्लवी और आलूर तालुक के वेणुगोपाल जी की शादी की रस्में चल रही थीं. यहां पर शादी की रस्में जारी थीं और इन्हीं रस्मों के बीच जब दूल्हा अपनी होने वाली दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाने को तैयार था तभी उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. मंच पर मौजूद सभी लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही दुल्हन ने अपने फैसले पर अडिग रहते हुए कहा कि वह किसी और से प्यार करती है. उसने यह भी कहा कि वह उसी लड़के के साथ जीवन बिताना चाहती है. लड़की के परिवार वालों ने उसे बहुत समझाया और रिश्तेदारों ने भी उसको मनाने की कोशिश की. लेकिन लड़की अपने फैसले पर कायम रही.
क्या कहा लड़की ने
मेहमानों के सामने ही दूल्हा हाथ में मंगलसूत्र लिए ताकता रह गया और दुल्हन ने इसी जिद पर खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. मामला बढ़ते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. लड़की से बातचीत के बाद पुलिस ने उसके प्रेमी को मौके पर बुलाया. दोनों की सहमति के बाद पुलिस ने उनके परिवार से चर्चा की और फिर लड़की को पूरी सुरक्षा के साथ थाने लेकर आ गई. लड़की ने बयान दिया है कि वह मानसिक रूप से बेहद तनाव में है और किसी भी फैसले के लिए अभी तैयार नहीं है. बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने लड़की को उसकी नानी के घर भेज दिया. वहीं जब वेणुगोपाल जी को यह पता लगा तो उन्होंने कहा, 'अगर लड़की नहीं चाहती तो मैं भी यह शादी नहीं करूंगा.' इस तरह शादी आखिरी पलों में ही रुक गई.