चैन से मरने भी नहीं देते...श्मशान में डांस करती लड़की का वीडियो वायरल, नेटिजन्स ने काटी मौज

इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर श्मशान घाट पर डांस करती एक लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
श्मशान घाट में डांस करती लड़की का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया के इस दौर में रील्स बनाने का 'भूत' हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है. लोग न जगह देख रहे हैं और न मौका....बस फोन का कैमरा ऑन करते ही कहीं भी शुरू हो जाते हैं. हर किसी पर इंफ्लुएंसर बनने और वायरल होने का जुनून चढ़ा हुआ है. इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर श्मशान में डांस कर रही एक लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर नेटिजन्स की एक से बढ़कर एक मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. साथ ही रील्स बनाने के बढ़ते क्रेज के बीच लड़की को श्मशान में वीडियो बनाते देखकर कई यूजर्स ने अपना माथा पकड़ लिया है.

श्मशान में डांस

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल इस ताजा वीडियो में एक लड़की को श्मशान में डांस करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में ग्रीन साड़ी पहनी एक लड़की डांस करती हुई नजर आ रही है. वायरल वीडियो देख कर कई लोग हैरान हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. कमेंट सेक्शन में मजेदार प्रतिक्रियाओं का तांता लगा हुआ है. वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स मौज लेते हुए कहते नजर आ रहे हैं कि, अब लोग चैन से मरने भी नहीं देते. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो जमकर व्यूज और लाइक्स बटोर रहा है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वायरल डांस वीडियो

श्मशान में डांस कर रही लड़की का वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. करीब 11 लाख से ज्यादा यूजर्स अब तक इस वीडियो को देख चुके हैं. 34 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और इसे अन्य 15 हजार यूजर्स के साथ शेयर किया है. वायरल डांस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "उनके जाने से दिमाग पर असर हो गया बावली के." दूसरे यूजर ने लिखा, "यहां से निकल जाओ देवी कहीं कोई आत्मा पीछे न पड़ जाए." एक अन्य यूजर ने लिखा, "श्मशान में किस के लिए सजती-संवरती हो."

Advertisement

ये भी पढ़ें:- अब बिना DJ-शराब के शादी करने पर हो जाएंगे मालामाल

Featured Video Of The Day
Bhagwat Geeta के अष्टम स्कन्ध का सार Acharya Sri Pundrik Goswami से समझिए | Bhagwat Katha