लड़की सड़क पर कर रही थी दिलबर गाने पर डांस, पीछे खड़ा शख्स करने लगा अजीबोगरीब हरकत, वायरल हुआ Video

सुष्मिता सेन के दिलबर गाने पर डांस करती एक लड़की का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. हालांकि, वीडियो के वायरल होने की वजह लड़की का डांस स्टेप्स नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लड़की सड़क पर कर रही थी दिलबर गाने पर डांस

आजकल लोगों का इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए लोकप्रिय गानों पर डांस करना काफी आम है. और ज्यादातर समय, वे जनता से घिरे रहते हैं. अब, सुष्मिता सेन के दिलबर गाने पर डांस करती एक लड़की का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. हालांकि, वीडियो के वायरल होने की वजह लड़की का डांस स्टेप्स नहीं है.

ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक महिला भीड़ भाड़ वाले बाजार के बीच में डांस करती दिख रही है. लेकिन, आपका ध्यान तुरंत उस शख्स पर जाएगा जो अजीबोगरीब लेकिन मजेदार तरीके से लड़की के डांस मूव्स की नकल करने की कोशिश कर रहा है.

देखें Video:

वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है औऱ वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी आ रहे हैं. जहां कुछ लोग उसकी अजीब हरकतों पर हंसना बंद नहीं कर सके, वहीं अन्य ने लिखा कि कैसे सड़क के बीच में डांस करना खतरनाक होता है.

वायरल वीडियो : जब घर में घुसकर घूमता रहा तेंदुआ...

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Rahul Gandhi के 'डांस' पर BJP को चांस! Syed Suhail |Bharat Ki Baat Batata Hoon