मुंबई रेलवे स्टेशन पर 'लेके पहला पहला प्यार' गाने पर ठुमके लगाने लगी लड़की, वायरल हो रहा VIDEO

Viral Dance Video: हाल ही में इंटरनेट पर एक लड़की का डांस वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें एक लड़की मुंबई के एक लोकल ट्रेन स्टेशन पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Mumbai Local Train Station Dance Video: रील के इस जमाने में आज बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी पर डांस का खुमार देखते ही बनता है. सोशल मीडिया पर यूं तो रोजाना डांस से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियोज सामने आते रहते हैं, लेकिन इनमें से कुछ वीडियोज ऐसे भी होते हैं, जो दिल को छू जाते हैं, तो कुछ थिरकने को मजबूर कर देते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कुछ लोग मेट्रो के अंदर, तो कुछ पब्लिक प्लेस पर ठुमके लगाते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक लड़की मुंबई के एक लोकल ट्रेन स्टेशन पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है.

यहां देखें वीडियो

अभी तक हर कभी दिल्ली मेट्रो के अंदर डांस और गाना गाते लोगों के वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिल रहे थे, लेकिन हाल ही में मुंबई के एक लोकल ट्रेन स्टेशन पर डांस करती एक लड़की का वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वीडियो में लड़की को 'लेके पहला पहला प्यार' गाने पर कमाल का डांस करते देखा जा रहा है. इस दौरान वहां मौजूद लोग लड़की को डांस करते देख दंग रह गए.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो _theshreyasingh_official नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 960K बार देखा चुका है, जबकि 66 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो (dance video) को लाइक किया है. इस शानदार वीडियो को इसी साल 20 अप्रैल को शेयर किया गया है. वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. साथ ही कुछ यूजर्स लड़की के डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो जुर्माना लगाने की बात कह रहे हैं. 

यह भी देखें- पैपराजी ने अनुष्का शर्मा को बुलाया सर, विराट कोहली ने दिया ये मजेदार जवाब

Featured Video Of The Day
Akhilesh-Azam Meeting: SP Chief Akhilesh Yadav और Azam Khan की मुलाकात के मायने क्या हैं?