बेल्जियम की लड़की को भारत के राजू गाइड से हुआ प्यार, हिंदू रीति रिवाज़ से हुई शादी, दिल जीत रही ये लव स्टोरी

पर्यटक गाइड अनंत राजू ने अपनी 27 वर्षीय बेल्जियम (Belgium) की प्रेमिका केमिली के साथ शादी कर ली है. दोनों ने विरूपाक्षा मन्दिर में हिन्दू रीति रिवाजों के मुताबिक शुक्रवार को शादी की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बेल्जियम की लड़की को भारत के राजू गाइड से हुआ प्यार

30 वर्षीय पर्यटक गाइड अनंत राजू ने अपनी 27 वर्षीय बेल्जियम (Belgium) की प्रेमिका केमिली के साथ शादी कर ली है. दोनों ने विरूपाक्षा मन्दिर में हिन्दू रीति रिवाजों के मुताबिक शुक्रवार को शादी की.

दोनों कोविड महामारी से ठीक पहले हम्पी में मिले थे. जब केमिली (Camille) अपने परिवार के साथ हम्पी घूमने आई थी. अनंत राजू ने न सिर्फ उसे शहर घुमाया और इतिहास से जुड़ी जानकारी दी बल्कि अच्छे होटल में उनके रहने की व्यवस्था भी की.

केमिली अपने परिवार के साथ बेल्जियम लौटीं लेकिन सोशल मीडिया के ज़रीए दोनों एक दूसरे से सम्पर्क मे रहे. धारे-धीरे दोनों में दोस्ती बढ़ती गई. दोनों ने अपने परिवार को शादी की इक्षा जताई जिसे दोनों ही परिवार ने मान लिया.

देखें Video:

कोविड के रेस्ट्रिक्शन्स की वजह से केमिली भारत नहीं आ पा रही थी, लेकिन जब रिस्ट्रिक्शन हटे तो केमिली हाल ही में हम्पी आई. और हिंदू रीति रिवीज के अनुसार ने दोनों ने शादी कर ली.

शादी की सभी रस्में गरूवार को शरू हुईं और शुक्रवार को पूरी हो गईं.

Featured Video Of The Day
Akhilesh-Azam Meeting: SP Chief Akhilesh Yadav और Azam Khan की मुलाकात के मायने क्या हैं?