आजकल लोग मदद के लिए सोशल मीडिया का रुख करते हैं क्योंकि इसकी इतनी व्यापक पहुंच है. प्रश्न या विषय जिस पर मदद की आवश्यकता है, छोटी या बहुत जरूरी से लेकर हर तरह की. और, इंटरनेट यूजर्स हमेशा तत्पर रहेंगे और सहायता के लिए तैयार रहेंगे. ऐसा ही कुछ ट्विटर पर एक लड़की के साथ हुआ, जो हर्षिता के नाम से जानी जाती है. वह एक ऐसे शख्स को हटाना चाहती थी जिसने उसकी तस्वीर को फोटोबॉम्ब किया था और उसकी इस परेशानी को दूर करने के लिए इंटरनेट ने उसकी मदद करने में ज़रा भी देर नहीं की. वो भी बहुत खुशी के साथ.
हर्षिता नाम की लड़की ने 20 दिसंबर को ट्विटर पर सब सैंडविच का आनंद लेते हुए एक तस्वीर शेयर की. हालांकि, फोटो में बिलिंग काउंटर के पास खड़ा हेलमेट पहने एक शख्स भी शामिल है. हर्षिता अजनबी को अपनी तस्वीर से हटाना चाहती थी और मदद के लिए इंटरनेट का सहारा लिया.
हर्षिता ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "क्या कोई इस शख्स को बैकग्राउंड से हटा सकता है और मुझे अपने सब का मजा लेने दे सकता है?"
इस पोस्ट ने ट्विटर पर खूब सुर्खियां बटोरी और यूजर्स अपने क्रिएटिव एडिटिंग टूल्स से हर्षिता की मदद करने के लिए तैयार थे. वायरल मीम्स में दिखने वाले लोगों की तस्वीरों का इस्तेमाल करने से लेकर तस्वीर में शख्स की जगह डोरा एक्सप्लोरर लगाने तक, लोगों ने इस काम को काफी गंभीरता से लिया.
कुछ परिणाम आपको ज़ोर से हंसने पर भी मजबूर कर सकते हैं.