जंगल सफारी के दौरान गाड़ी में बैठी बच्ची के पास आकर प्यार जताने लगा जिराफ, फिर जो किया, डर से मां की निकल गई चीख

एक जिराफ (Giraffe) सफारी गाड़़ी के पास जाता है और उसमें अपनी मां के साथ बैठी दो साल की बच्ची का हाथ अपने मुंह से दबोचकर उसे गाड़ी से बाहर खींच लेता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जंगल सफारी के दौरान गाड़ी में बैठी बच्ची के पास आकर प्यार जताने लगा जिराफ

सोशल मीडिया पर जंगल सफारी के बहुत से वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर कई बार हम डर जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कोई भी डर से सहम जाएगा. इस वीडियो ने न केवल लोगों को डरा दिया है, बल्कि लोगों को सबक भी दिया है, कि जानवरों के करीब जाते हुए हमेशा ये याद रखें कि आखिरकार वो जानवर ही हैं. वायरल हो रहा ये वीडियो टेक्सास के वाइल्डलाइफ सेंटर (Texas Wildlife Centre) का है. जिसमें दिखाया इसमें एक जिराफ (Giraffe) सफारी गाड़़ी के पास जाता है और उसमें अपनी मां के साथ बैठी दो साल की बच्ची का हाथ अपने मुंह से दबोचकर उसे गाड़ी से बाहर खींच लेता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.

जेसन और सिएरा टोटेन नामक कपल अपनी दो साल की बच्ची पैस्ले के साथ टेक्सास में फॉसिल रिम वाइल्डलाइफ सेंटर घूमने गए थे. बच्ची एक ओपन कार में बैठी थी, इस दौरान वो विशाल जिराफ को खाना खिलाने की कोशिश कर रही थी, तभी भूखे जिराफ ने पैस्ले के हाथ में खाने के बैग को देखा, और खाने की जल्दी में अनजाने में बच्ची का हाथ पकड़कर उसे ही अपनी ओर खींच लिया. जिराफ ने बच्ची को गाड़ी से बाहर खींचा और ऊपर की ओर उठा लिया और फिर तुरंत उसे उसकी मां की गोद में छोड़ दिया. हालांकि कुछ पल के इस वाक़ये ने उन्हें बहुत डरा दिया था.

देखें Video:

Advertisement

लेकिन बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित है. इस घटना ने इंसान और जानवरों की सुरक्षा से जुड़े कई नियमों पर सवाल खड़े कर दिए. ‘इंस्टाग्राम' पर ‘@expressnews' ने बताया कि इस वाकये के बाद विजिटिंग पॉलिसी में बदलाव किए गए हैं. फॉसिल रिम वाइल्डलाइफ सेंटर के एक प्रवक्ता ने कहा, “हमारे मेहमानों और जानवरों की सुरक्षा हमेशा हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है. हालांकि इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई है, लेकिन हम यह सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई कर रहे हैं कि ये फिर से न हो.”

Advertisement

‘इंस्टाग्राम' पर इस वीडियो को 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कमेंट में लोग बच्ची के प्रति पेरेंट्स की लापरवाही और जानवरों पर बहुत ज्यादा विश्वास करने जैसी बातें कह रहे हैं. फिलहाल, इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM Updates: Eknath Shinde, Ajit Pawar... महाराष्ट्र में किसे क्या मिलेगा?
Topics mentioned in this article