जिराफ का बच्चा पहली बार कर रहा था खड़े होने की कोशिश, फिसल-फिसलकर गिरा कई बार, फिर भी नहीं मानी हार

क्लिप में जिराफ के बच्चे को उठने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है. वो चलने की कोशिश में लगातार फिसलकर गिरता रहता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जिराफ का बच्चा पहली बार कर रहा था खड़े होने की कोशिश

क्या आपका दिन खराब चल रहा है? तो जानवरों का एक प्यारा सा वीडियो देखकर निश्चित रूप से आपके चेहरे पर मुस्कान आ सकती है. और अगर आप ऐसी ही किसी चीज़ की तलाश में हैं, तो आप जिराफ़ के बच्चे (Baby giraffe) की इस क्लिप को मिस नहीं कर सकते जो अपना पहला कदम उठाने की कोशिश कर रहा है. उम्मीद है कि यह वीडियो आपको जरूर पसंद आएगा. 

वीडियो को ट्विटर पेज @buitengebieden पर शेयर किया गया था. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'फर्स्ट स्टेप्स ऑफ ए बेबी जिराफ.' क्लिप में जिराफ के बच्चे को उठने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है. वो चलने की कोशिश में लगातार फिसलकर गिरता रहता है. हालांकि, छोटे जिराफ़ ने हार नहीं मानी और अपने चलने का अभ्यास करना जारी रखा.

देखें Video:

यह वीडियो कुछ दिन पहले ही शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से, इसे 1.5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और संख्या केवल बढ़ रही है. शेयर पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स भी मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "इतना दृढ़." दूसरे ने कहा, "ओह! कितना प्यारा!" तीसरे ने पोस्ट किया, "पहला कदम बहुत मुश्किल." इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है?

क्या है मेट गाला, इसमें जाने के सेलेब्स कितना करते हैं भुगतान ?

Featured Video Of The Day
New Education Policy: No Detention Policy खत्म, किसको फायदा किसको नुकसान?