बीच रोड पर कार के नीचे आ गया विशाल सांप, फिर उठा और फन फैलाए लहराते हुए ऐसे पार की सड़क - देखें VIDEO

सांप पकड़ने वाले ने समझाया कि काले मांबा केवल इस तरह से अपना सिर उठाते हैं, जब वे खुद को घेर लेते हैं और खतरा महसूस करते हैं. उन्होंने बताया कि वे आमतौर पर शरीर को जमीन पर सपाट रखकर इधर-उधर लुढ़कते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
बीच रोड पर कार के नीचे आ गया विशाल सांप

एक कार द्वारा कुचले जाने के बाद, दक्षिण अफ्रीका में एक बड़े काले मांबा (black mamba) को एक सड़क पर रेंगते हुए कैमरे में कैद किया गया था. फेसबुक पर सांप पकड़ने वाले निक इवांस, जो पूर्वी क्वाज़ुलु-नताल प्रांत में सांप हटाने का काम करते हैं, उस स्थान पर पहुंचे, जहां "संबंधित निवासियों" ने मांबा को इधर-उधर रेंगते देखा था. उन्होंने विशाल सांप (huge snake) के फुटेज को शेयर किया. जिसमें वो सिर को उठाए सड़क पर रेंग रहा था.

देखें Video:

Featured Video Of The Day
Diwali 2025: इस बार दिल्ली-NCR में पटाखों वाली दिवाली | Khabron Ki Khabar | Sumit Awasthi