बीच रोड पर कार के नीचे आ गया विशाल सांप
एक कार द्वारा कुचले जाने के बाद, दक्षिण अफ्रीका में एक बड़े काले मांबा (black mamba) को एक सड़क पर रेंगते हुए कैमरे में कैद किया गया था. फेसबुक पर सांप पकड़ने वाले निक इवांस, जो पूर्वी क्वाज़ुलु-नताल प्रांत में सांप हटाने का काम करते हैं, उस स्थान पर पहुंचे, जहां "संबंधित निवासियों" ने मांबा को इधर-उधर रेंगते देखा था. उन्होंने विशाल सांप (huge snake) के फुटेज को शेयर किया. जिसमें वो सिर को उठाए सड़क पर रेंग रहा था.
देखें Video:
Featured Video Of The Day
Rajasthan: Tonk में 27 साल के युवक की ट्रक से कुचलकर मौत, भड़के ग्रामीणों ने पुलिस को पीटा