कई फीट लंबे विशालकाय अजगर को देख फटी रह जाएंगी आंखें, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक नज़ारा

विशालकाय अजगर का नया वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कई फीट लंबा विशाल अजगर ज़मीन पर धीरे-धीरे रेंगते हुए पास खड़ी एक गाड़ी पर चढ़ते हुए दिखाई दे रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कई फीट लंबे विशालकाय अजगर को देख फटी रह जाएंगी आंखें

सोशल मीडिया पर सांपों के खतरनाक वीडियो की भरमार है. आए दिन सांपों के रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें ज्यादातर वीडियो किंग कोबरा (King Cobra) और अजगर के होते हैं. हाल ही में एक विशाल अजगर (Giant Python) का सड़क पार करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. वहीं, अब सोशल मीडिया पर विशालकाय अजगर का नया वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कई फीट लंबा विशाल अजगर ज़मीन पर धीरे-धीरे रेंगते हुए पास खड़ी एक गाड़ी पर चढ़ते हुए दिखाई दे रहा है. 

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक भारी भरम अजगर ज़मीन पर धीरे-धीरे रेंगते हुए जा रहा है और पास खड़ी एक गाड़ी पर चढ़ रहा है. आप देख सकते हैं कि वीडियो में दिख रहा अजगर काफी लंबा चौड़ा है और वज़न ज्यादा होने की वजह से वो काफी धीमी गति से आगे बढ़ रहा है. वीडियो देखने में काफी खतरनाक है.

देखें Video:

वीडियो को इंस्टाग्राम पर world_of_snakes_ नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो पर अबतक 12 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग वीडियो देखकर काफी हैरान है. कुछ लोगों को तो अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं हो रहा है. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये कहां से आया. दूसरे ने लिखा- लगता है ये गाड़ी की सवारी करना चाहता है.

करीना कपूर खान बांद्रा में हुईं स्पॉट, देखें खास अंदाज

Featured Video Of The Day
Vaishali Murder Case: बेबस बदनसीब बाप! ससुराल की चौखट पर जलानी पड़ी बेटी की चिता | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article