चिकन के आकार में बने इस विशालकाय होटल का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज, वायरल हो रहा फिलीपींस का ये खूबसूरत रिजॉर्ट

दुनिया के इस एकमात्र और सबसे बड़े चिकन शेप होटल का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. क्या आपने देखा है यह होटल?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ये है दुनिया का सबसे बड़ा चिकन शेप होटल, गिनीज बुक में नाम दर्ज

Giant Chicken Shape Hotel: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अब फिलीपींस के एक ऐसे होटल का नाम दर्ज हुआ है, जिसे देखने के बाद किसी को भी हैरानी हो सकती है. दरअसल, फिलीपींस में एक मुर्गे (रूस्टर) की  शेप वाला विशाल होटल है, जो अपनी इस खास बनावट के चलते गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुका है. आप देखेंगे कि गोल्डन और ब्लैक (खासकर जिसे लाल मुर्गा कहा जाता है) रंग में मुर्गा होटल यानि चिकन शेप होटल ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

चिकन शेप होटल के बारे में ( Guinness World Record Chicken Shape Hotel)

बता दें, फिलीपिंस का यह चिकन शेप होटल इस तरह का दुनिया का सबसे बड़ा होटल है. इसकी ऊंचाई 115 फीट और यह 12.27 मीटर यानी 40 मीटर चौड़ा है. इसमें 15 कमरे हैं, जोकि एयर कंडीशनर हैं. इसमें बड़े-बड़े शाही पलंग, टीवी और शाही शावर भी हैं. इसे रिकॉर्डो कानो ग्वेपो तेन के आइडिया ने तैयार किया है और यह जमीन उनकी पत्नी ने खरीदी थी. इस होटल को तैयार होने में 6 महीने का समय लगा है. इस होटल का काम 10 जून 2023 को  खत्म हुआ और 8 सितंबर 2024 को होटल का नाम गिनीज बुक में दर्ज हुआ. चिकन शेप होटल को पूरी सावधानी से बनाया गया है. इसे बनाते वक्त तूफान और आसमानी आफत को भी ध्यान में रखा गया था.


 



कैसे आया इस होटल को बनाने का आइडिया? ( Guinness World Record)

वहीं, जब तेन से चिकन शेप होटल के आइडिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, 'नेगरोस ऑक्सीडेंटल एक शानदार इंडस्ट्रियल एरिया है, जहां फिलीपींस के लाखों लोग नौकरी करते हैं, मैं कुछ अलग करना चाहता था, जिससे कि यह कामकाज लोग यहां आकर अपनी थकान उतार सकें और इनकी आंखों को सुकून मिले'. तेन ने यह बात GWR को बताई है, जिसने अपने इंस्टाग्राम पर चिकन शेप होटल की तस्वीरों को शेयर कर दुनियाभर में इसे वायरल कर दिया है.

लोगों का क्या कहना है (Chicken Shape Hotel Viral)

अब इस चिकन शेप होटल को देख लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है. कई लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं तो कई नकारात्मक टिप्पणी. इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'यह चिकन नहीं रूस्टर है'. बता दें, मुर्गे की लाल वाली प्रजाति को रूस्टर कहा जाता है. एक यूजर ने पूछा, इस होटल का बड़ा पार्ट क्या है? अब लोग इस होटल को देख ऐसे ही रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Top 3 News: Maharashtra में विभागों का बंटवारा | AQI पर हालात खराब | Maha Kumbh की भव्य तैयारियां