सेब दुनियाभर में सबसे अधिक खाया जाने वाला फल है, जिसे फलों में बहुत पौष्टिक माना जाता है. कहावत है कि, अगर आप रोजाना सेब खाते हैं, तो कई बीमारियां आपसे दूर रहती हैं. फाइबर, विटामिन-ए, विटामिन-सी कैल्शियम, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर सेब को जादुई फल भी कहा जाता है. यूं तो पूरी दुनिया में सेब की कई किस्में मौजूद हैं, जिनमें से कुछ का तो आपने स्वाद भी चखा हो, लेकिन कुछ से आप आज भी अनजान होंगे, लेकिन आज जिस सेब के बारे में हम बताने वाले हैं, उसके बारे में शायद ही आपको पता होगा. क्या कभी आपने 'भूतिया सेब' (Ghost Apples) के बारे में सुना है, जी हां आपने सही पढ़ा है. सोशल मीडिया पर अक्सर इस फल के वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं, जो लोगों को हैरत में डाल देते हैं.
यहां देखें पोस्ट
यहां पाए जाते हैं ये 'भूतिया सेब' (ghost white apple)
दरअसल, ये दुनिया का एक ऐसा फल है, जिसे कोई खा नहीं सकता. इमेज में देखा जा सकता है कि, ये सेब बिल्कुल कांच की तरह दिखता है, जिसे देखकर हैरानी होना लाजिमी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर इस पोस्ट को @Rainmaker1973 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा गया है, 'क्या आप जानते हैं? 'भूतिया सेब' एक ऐसा फिनोमिना है, जिसमें बर्फीली बारिश (Freezing Rain) होने पर पेड़ों पर लगे सेबों पर बर्फ जम जाती है और फिर इस बर्फीले खोल को छोड़कर सेब नीचे गिर जाता है. ये भूतिया सेब मिशिगन में देखे गए थे.'
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे पहले साल 2019 में अमेरिकीय राज्य मिशिगन के एक किसान ने इस 'भूतिया सेब' के बारे में जानकारी दी थी. किसान ने अपने बगीचे में बर्फ से बने इन सेब की संरचना को देखा था.