नहीं रहे मशहूर सिंगर पंकज उधास, फैंस ने नम आखों से दी श्रद्धांजलि, बोले- दिल छू लेने वाला गायक दिल तोड़ गया

पंकज उधास के निधन की खबर आने के बाद हर कोई उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहा है. खासकर म्यूजिक जगत में इस खबर से मातम पसरा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Pankaj Udhas Death: 'चिट्ठी आई है' जैसे यादगार हिट गाने देने वाले महान गायक पंकज उधास का (26 फरवरी, सोमवार) 72 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन की जानकारी उनकी बेटी नायाब उधास ने सोशल मीडिया के जरिए दी है.

इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, 'बहुत दुख के साथ हमें ये आपको बताना पड़ रहा है कि पद्मश्री पंकज उधास का 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया है. वो लंबे समय से बीमार थे. वो उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. 10 दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुए थे. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा.' इंटरनेट प्लेटफॉर्म पर #PankajUdhas ट्रेंड कर रहा है और फैंस लेजेंडरी सिंगर को नम आंखों के साथ श्रद्धांजलि दे रहे हैं. पंकज उधास के निधन की खबर आने के बाद हर कोई उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहा है. खासकर म्यूजिक जगत में इस खबर से मातम पसरा है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर फैंस ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

Advertisement
Advertisement
Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक पारिवारिक सूत्र के हवाले से बताया कि, 'नाम', 'साजन' और 'मोहरा' सहित हिंदी फिल्मों में पार्श्व गायक के रूप में पहचान बनाने वाले उधास का (26 फरवरी, सोमवार) सुबह 11 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हुआ. पंकज उधास का जन्म 17 मई 1951 को गुजरात के जीतपुर में हुआ था. उन्हें साल 2006 में भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया था.

Featured Video Of The Day
Delhi Election: CM Yogi का Kejriwal को चैलेंज, कहा- जरा यमुना में मंत्रियों के साथ स्नान करके दिखाएं