सिर्फ एक फोटो के लिए अपने कलेजे के टुकड़ों को मौत के मुंह में धकेलते नजर आए पैरेंट्स, लोगों ने कहा- कुछ तो शर्म करो

वीडियो में कुछ डरे सहमे बच्चे सड़क किनारे खड़े होकर एक घड़ियाल के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. हैरानी की बात तो यह है कि, ऐसा करने के लिए उनके पैरेंट्स ही उन पर दबाव बना रहे हैं.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Parents force kids to pose with Alligator: राह में मिले खूंखार जंगली जानवरों को अक्सर कुछ लोग हल्के में लेते हैं. बिना ये सोचे समझे की इसका परिणाम कितना खतरनाक या जानलेवा हो सकता है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो और फोटो देखने को मिलते रहते हैं, जिसमें कुछ लोगों की बेवकूफी दूसरों की जान खतरे में डालती नजर आती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे. वीडियो में कुछ डरे सहमे बच्चे सड़क किनारे खड़े होकर घड़ियाल के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. हैरानी की बात तो यह है कि, ऐसा करने के लिए उनके पैरेंट्स ही उन पर दबाव बना रहे हैं और खूंखार शिकारी के साथ अपने जिगर के टुकड़ों को पोज देने के लिए कहकर फोटो खींचते नजर आ रहे हैं. 

यहां देखें वीडियो 

अक्सर पैरेंट्स कहीं बाहर घूमने जाते हैं तो बच्चों की सुरक्षा का खास ख्याल रखते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ और ही नजारा देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में पैरेंट्स खुद अपने जिगर के टुकड़ों को मौत के मुंह में धकेलते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर यकीनन आपकी हैरानी भी होगी और गुस्सा भी आएगा. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक घड़ियाल मुंह खोलकर सड़क किनारे नजर आ रहा है. इस दौरान सामने खड़े कुछ पैरेंट्स बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हुए, उन्हें साइकिल से उतरकर घड़ियाल के पास जाकर पोज देने के लिए कहते हैं, ताकि वो उनकी तस्वीर खींच सकें. घड़ियाल से डरकर कांपते सहमे बच्चे पैरेंट्स के जबरन दबाव में आकर खड़े होकर तस्वीरें क्लिक करवाने लगते हैं.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को influencersinthewild नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर आप की भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. इस वीडियो को अब तक 19 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. यह घटना फ्लोरिडा के एवरग्लेड्स नेशनल पार्क की बताई जा रही है, जहां कई तरह के वन्यजीव रहते हैं, लेकिन जब लोगों को एक मगरमच्छ सड़क के किनारे दिखा तो उसके साथ फोटो खिंचवाने दौड़ पड़े.

Advertisement

ये VIDEO भी देखें:-

Featured Video Of The Day
PM Modi सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर पीएम की 4 जातियों का क्या कहना है ?