लेके झाड़ू हो जाइए तैयार, आ रहा है दिवाली का त्योहार, सोशल मीडिया पर हो रही है मीम्स की बारिश

सोशल मीडिया पर लोग पोस्ट डाल रहे हैं और घर में सफाई कर रहे हैं. सफाई के दौर में सुरक्षित रहना है. वैसे देखा जाए तो साल भर की गंदगी को 2-3 दिनों में साफ करना एक चैलेंज है. घर में तो कई सदस्य होते हैं, मगर बैचर्स की ज़िंदगी बहुत मुश्किल भरी होती है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

दिवाली का आ रहा है त्योहार, लेके पोछा और झाड़ू हो जाओ तैयार. अक्सर देखा जाता है कि दिवाली से पहले हम अपने घर की साफ-सफाई करते हैं. साल भर की गंदगी को 2-3 दिन में साफ करना बहुत ही मुश्किल होता है. लोग घर की साफ-सफाई कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. कहा जा सकता है कि सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात हो रही है. सोशल मीडिया पर सभी मीम्स वायरल हो रहे हैं.

मां और बेटे का संवाद

ये क्या हो रहा है

वायरल है भाई वायरल

दूसरा काम किया जाए

ये वीडियो भी देखा जाए

भाई कर क्या रहा है तू?

आ गया तू?

Advertisement

कैसी चल रही सफाई?

सफाई के लिए हथियार

Advertisement

सफाई के साइड इफेक्ट्स

एक भी गंदगी ना रहे

सोशल मीडिया पर लोग पोस्ट डाल रहे हैं और घर में सफाई कर रहे हैं. सफाई के दौर में सुरक्षित रहना है. वैसे देखा जाए तो साल भर की गंदगी को 2-3 दिनों में साफ करना एक चैलेंज है. घर में तो कई सदस्य होते हैं, मगर बैचर्स की ज़िंदगी बहुत मुश्किल भरी होती है.

Advertisement

ईटानगर: देश के सबसे नवीनतम एयरपोर्ट पर पहली बार उड़ान का परीक्षण

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla