दिवाली का आ रहा है त्योहार, लेके पोछा और झाड़ू हो जाओ तैयार. अक्सर देखा जाता है कि दिवाली से पहले हम अपने घर की साफ-सफाई करते हैं. साल भर की गंदगी को 2-3 दिन में साफ करना बहुत ही मुश्किल होता है. लोग घर की साफ-सफाई कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. कहा जा सकता है कि सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात हो रही है. सोशल मीडिया पर सभी मीम्स वायरल हो रहे हैं.
मां और बेटे का संवाद
ये क्या हो रहा है
वायरल है भाई वायरल
दूसरा काम किया जाए
ये वीडियो भी देखा जाए
भाई कर क्या रहा है तू?
आ गया तू?
कैसी चल रही सफाई?
सफाई के लिए हथियार
सफाई के साइड इफेक्ट्स
एक भी गंदगी ना रहे
सोशल मीडिया पर लोग पोस्ट डाल रहे हैं और घर में सफाई कर रहे हैं. सफाई के दौर में सुरक्षित रहना है. वैसे देखा जाए तो साल भर की गंदगी को 2-3 दिनों में साफ करना एक चैलेंज है. घर में तो कई सदस्य होते हैं, मगर बैचर्स की ज़िंदगी बहुत मुश्किल भरी होती है.
ईटानगर: देश के सबसे नवीनतम एयरपोर्ट पर पहली बार उड़ान का परीक्षण