जब हम कोई नई चीज खरीदते हैं तो सबसे पहले उसकी इस डर से पूजा करते हैं, ताकि किसी की हाय ना लग जाए. इसमें चाहे साइकिल, स्कूटर, बाइक, कार और नया-पुराना घर ही क्यों ना हो. खरीदी हुई हर नई चीज को नजर ना लगे इसके लिए हम पूजा-पाठ से घर में इसका स्वागत करते हैं. इसके आगे नारियल फोड़ते हैं और नींबू-मिर्च भी लटका देते हैं. भारत में मान्यता है कि ऐसा करने से खुशियों को नजर नहीं लगती और नकारात्मक चीजें भी दूर रहती हैं. अब भारत में जर्मनी के राजदूत ने भारत में ऐसी मान्यताओं को गले लगाया है और अपनी नई कार खरीदने के बाद कुछ ऐसा ही किया है. अब सोशल मीडिया पर राजदूत और उनकी नई कार के साथ का वीडियो वायरल हो रहा है.
विदेशी राजदूत ने कार पर लटकाए नींबू-मिर्च
दरअसल, भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने बीती 15 अक्टूबर को ब्लैक रंग की चमचमाती इलेक्ट्रिक लग्जरी कार खरीदी. राजदूत ने कैमरे के सामने अपनी नई कार से पर्दा हटाया और फिर इस पर जर्मनी का झंडा लगाया. इसके बाद राजदूत ने कार के साथ जो किया, वो हैरान और खुश कर देने वाला मोमेंट था. दरअसल, जर्मनी के राजदूत ने कार को नजर ना लगे, इस पर भारतीयों की तरह नींबू-मिर्च लटका दिया. इतना ही नहीं उन्होंने कार के आगे नारियल भी फोड़ा. अब राजदूत के भारत की इस आम परंपरा को फॉलो करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब लाइक बटोर रहा है और राजदूत को नई कार के लिए बधाइयों का तांता भी लग गया है.
यहां देखें वीडियो
राजदूत को मिल रहीं बधाइयां
अब जर्मन राजदूत के ऐसा करने से भारतीय लोग बेहद खुश हो रहे हैं और उनके इस वीडियो पर प्यारे-प्यारे कमेंट्स पोस्ट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'यह देखकर अच्छा लग रहा है कि विदेशी लोग भारतीय परंपरा को फॉलो कर रहे हैं'. एक और यूजर ने लिखा है, 'स्वास्तिक भी बना देते तो अच्छा होता'. कईयों ने राजदूत को नई कार के लिए दिल से बधाइयां भी दी हैं. इसके अलावा कुछ लोगों ने राजदूत के कार पर नींबू-मिर्च लटकाने पर शॉकिंग रिएक्शन भी दिए हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'भारत जैसा 140 करोड़ की आबादी वाला अतुलनीय देश दुनिया के नक्शे में दूसरा नहीं है, भारत और इसकी संस्कृति का डंका पूरी दुनिया में बजता है'. अब राजदूत और उनकी कार पर लटके नींबू-मिर्च को देख कई लोग उन्हें बधाई भी दे रहे हैं.
ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस