बॉलीवुड के रंग में रंगी जर्मन महिला, सोनी सोनी...पर किया धमाकेदार डांस

बॉलीवुड गानों की दीवानी इस जर्मन महिला ने अपने डांस से जीता लोगों का दिल, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल. देखें वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जर्मन महिला ने 'सोनी सोनी' पर किया धमाकेदार डांस, इंटरनेट पर छाया वीडियो

German woman Soni Soni dance video: बॉलीवुड गानों का जादू सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि दुनियाभर में इसके दीवाने हैं. हाल ही में, एक जर्मन महिला ने बॉलीवुड सॉन्ग 'सोनी सोनी' पर ऐसा धमाकेदार डांस किया कि इंटरनेट पर तहलका मच गया. उनकी एनर्जी, परफेक्ट एक्सप्रेशंस और बेहतरीन डांस मूव्स ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उनका यह वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

यहां देखें वीडियो

लोग बोले- सुपरस्टार रेडी (German Woman Bollywood Dance)

सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और नेटिज़न्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं. लोग उन्हें बॉलीवुड रेडी कह रहे हैं और कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. इस वीडियो ने न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में बॉलीवुड डांस की दीवानगी को एक बार फिर साबित कर दिया है. यह पहली बार नहीं है जब विदेशी कलाकारों ने बॉलीवुड गानों पर अपना टैलेंट दिखाया हो, लेकिन इस जर्मन महिला का डांस और उनके देसी अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया.

Advertisement

विदेशी महिला का बॉलीवुड डांस (Electrifying Dance on Soni Soni)

इंस्टाग्राम पर यह वीडियो naina.wa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 16 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो में दिख रही इस जर्मन महिला ने पारंपरिक भारतीय परिधान पहना हुआ है. बॉलीवुड के फैंस और विदेशी दर्शक भी उनकी प्रतिभा की सराहना करते नहीं थक रहे हैं.

Advertisement

ये भी देखेंः- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

Featured Video Of The Day
Himachal Pradesh: 7 दिन से हिमाचल पावर कारपोरेशन के इंजीनियर लापता, उठ रहे कई बड़े सवाल