जर्मन महिला ने साजनजी घर आए... गाने पर लगाए खूब ठुमके, डांस पर फिदा हुए लोग, बोले- प्योर गोल्ड

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "मुझे पता था कि मुझे इस गाने के साथ अपनी नई खूबसूरत साड़ी दिखानी है."

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
जर्मन महिला ने साजनजी घर आए... गाने पर लगाए खूब ठुमके, डांस पर फिदा हुए लोग

नीना जर्मन हैं, लेकिन इस बात ने उन्हें बॉलीवुड फिल्मों के लिए अपने प्यार का इज़हार करने से नहीं रोका, खासकर गाने और डांस नंबर के लिए. वह एक जर्मन लड़की (German Woman) है 'अपने बॉलीवुड फैंटेसी को जी रही है'. वह एक जर्मन बॉलीवुड डांसर है जैसा कि उनके इंस्टाग्राम बायो में बताया गया है. वह अक्सर बॉलीवुड के हिट गानों पर अपने डांस और थिरकने के वीडियो पोस्ट करती हैं और इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि हमें उनके डांस से प्यार है.

सोमवार को उन्होंने कुछ कुछ होता है के गाने साजनजी घर आए पर डांस करते हुए खुद का एक वीडियो शेयर किया. नीना ने मैरून रंग की साड़ी पहनी है और हम शर्त लगाते हैं कि आप भी उनके एनर्जेटिक डांस मूव्स के दीवाने हो जाएंगे.

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "मुझे पता था कि मुझे इस गाने के साथ अपनी नई खूबसूरत साड़ी दिखानी है."

देखें Video:

इंटरनेट को ये डांस वीडियो बेहद पसंद आ रहा है. कमेंट सेक्शन "प्योर गोल्ड" और "वाह" जैसे शब्दों से भरा हुआ है.

बता दें कि साजनजी घर आए फिल्म कुछ कुछ होता है में काजोल और सलमान खान पर फिल्माया गया गाना है. 

Advertisement

NCERT पाठ्यक्रम बदलाव पर इतिहासकार VS इतिहासकार, इतिहास से राजनीति किसने की?

Featured Video Of The Day
Pawan Singh Vs Jyoti Singh: Bihar Elections 2025 पर क्यों हो रहा पवन Vs खेसारी? | Bihar Politics