छिपकली ने मजे़ लेकर यूं खाया केला, देखकर लोग हुए हैरान, देखें Video

इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप Awww... कहने पर मजबूर हो जाएंगे. वीडियो में हरे रंग की छिपकली मजे लेकर केला खाती (Gecko Eating Banana) हुई नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
छिपकली ने मजे़ लेकर यूं खाया केला.
नई दिल्ली:

इंटरनेट (Internet) की दुनिया में सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म्स पर जानवरों के तरह-तरह के क्यूट वीडियो छाए रहते हैं, जो किसी भी इंसान का दिन बना सकते हैं. जानवरों की अजीबोगरीब हरकतें लोगों को खूब भाती हैं. अब इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप Awww... कहने पर मजबूर हो जाएंगे. वीडियो में हरे रंग की छिपकली मजे लेकर केला खाती (Gecko Eating Banana) हुई नजर आ रही है. यह छोटी सी छिपकली अमेरिका के कैलिफोर्निया के रेप्टाइल जू (ZOO) की है.

वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि ज़ू (ZOO)  की रखवाली करने वाली एक महिला अपने हाथ में हरे रंग की छिपकली पकड़े हुए है. वह दूसरे हाथ से केले के टुकड़े को मसलकर छिपकली को खिलाती है. शुरुआत में छिपकली केले से मुंह फेर लेती है, लेकिन फिर वह केले को चाटती है तो उसे उसका टेस्ट पसंद आता है और इसके बाद वो मज़े लेकर केला खा जाती है. किसी छिपकली को केला खाते देखना अपने आप में ही अद्भुत है. 

यहां देखें VIDEO

Advertisement

इस वीडियो को thereptilezoo नाम के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "क्या आपने कभी किसी छिपकली को केला खाते हुए देखा है? " 

Advertisement

इस वीडियो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. लोगों को छिपकली को केला खाते देखना काफी नया और अनोखा लग रहा है. वहीं कई लोग हैरान भी हो रहे हैं. 

Advertisement

एक यूजर ने कमेंट किया, "आप कमाल हैं. वीडियो के लिए शुक्रिया."

एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह क्यूट है."
 

Featured Video Of The Day
Rana Sanga Controversy: Karni Sena का हमला SP के लिए आपदा में अवसर साबित हुआ? | Muqabla | NDTV India
Topics mentioned in this article