गर्मी का दुश्मन...हाथ में बोतल लेकर बीच मार्केट पूरे सुरताल लगाकर पानी बेच रहा ये शख्स, देख छूट जाएगी हंसी

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो रहा है, जिसमें एक शख्स के पानी बेचने का अंदाज इतना मजेदार है, जिसे लोग बार-बार लूप में देखने को मजबूर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

किसी भी प्रोडक्ट को बेचने के लिए उसकी मार्केटिंग तगड़ी होनी चाहिए, फिर उस प्रोडक्ट की सेल होने से कोई नहीं रोक सकता. गली-गली और ठेले पर सामान बेचने वाले विक्रेता भी अपने प्रोडक्ट को सेल करने के लिए तरह-तरह के ऑफर निकालते हैं और अपनी स्टाइल में ग्राहकों को अट्रैक्ट कर सामान बेच जाते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई विक्रेता हैं, जो अलग स्टाइल में सामान बेचकर पॉपुलर हुए हैं. इस कड़ी में अब इस पानी बेचने वाले शख्स को ही देख लीजिए. यह शख्स बीच मार्केट में अपनी दुकान लगाकर इतने सुरीले अंदाज में पानी बेच रहा रहा है कि, जिसे प्यास ना भी लगी हो वो भी इससे पानी खरीदकर पी ले.

यहां देखें वीडियो

कभी नहीं देखा होगा ऐसा पानी बेचने वाला (Man sells Water Viral Video)

इस विक्रेता के पानी बेचने के कई ऐसे ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. हर वीडियो में वह अलग-अलग और फनी अंदाज में पानी बेचता नजर आ रहा है. यह विक्रेता अपने पानी के ठेले पर खड़ा होकर और हाथ में पानी की दो बोतले लेकर  'गर्मी का दुश्मन..पानी पानी.. ठंडा पानी..' बोलता हुआ बड़े ही सुर में पानी बेच रहा है. इन वीडियो को देखने के बाद किसी का भी दिल खुश हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल पानी बेचने वाले शख्स के वीडियो पर लोगों के भी मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं, जिन्हें पढ़कर यकीनन आपकी भी हंसी छूट जाएगी.

Advertisement
Advertisement

लोगों के आए मजेदार रिएक्शन (Man Water Video Viral)

पानी बेचने वाले विक्रेता के इन वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'भाई आपका यह अंदाज बहुत फनी है'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'भाई पहले तुम पानी पी लो, गला सूख गया होगा'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'भाई कितना पानी बेचता है'. वहीं, कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं, जो इस विक्रेता से तंग आकर उसे ऐसी वीडियो पोस्ट ना करने के लिए बोल रहे हैं.

इसमें एक यूजर लिखता है, 'भाई ने अकेले इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा शोर मचा रखा है'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'भाई तुम्हारे पानी के चक्कर में हमें सिरदर्द की दवा लेनी पड़ जाएगी'. एक यूजर ने लिखा है, 'आज ही तुम्हें अनफॉलो करता हूं'. अब लोग ऐसे ही इस पानी बेचने वाले शख्स की चुटकी ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- इस देश का राष्ट्रीय पशु है गधा

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: गोलियों की ताबड़तोड़ आवाज, डरे सहमे पर्यटक....आतंकी हमले का नया वीडियो