बिल्ली समझकर कुत्तों के गैंग ने किया जिस जानवर का पीछा, पास जाते ही वो निकला तेंदुआ, फिर जो हुआ...

जानवर पर धावा बोलने के लिए सभी एकसाथ उसके पीछे भागे, लेकिन पास पहुंचकर जैसे ही कुत्तों ने उस जानवर को देखा तो उनके होश उड़ गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिल्ली समझकर कुत्तों के गैंग ने किया जिस जानवर का पीछा, पास जाते ही वो निकला तेंदुआ

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुत्तों के गैंग के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख आपको भी हंसी आ जाएगी. दरअसल, कुत्तों का एक गैंग एक जानवर को देखते ही उसके पीछे पड़ गया. जानवर पर धावा बोलने के लिए सभी एकसाथ उसके पीछे भागे, लेकिन पास पहुंचकर जैसे ही कुत्तों ने उस जानवर को देखा तो उनके होश उड़ गए. खैर, जो लोग भी जानवरों के वीडियो देखने में दिलचस्पी रखते हैं उनके लिए ये वीडियो काफी मज़ेदार होने वाला है.

इस वायरल वीडियो पर लोग मज़ेदार कमेंट भी कर रहे हैं. CCTV फुटेज के मुताबिक, यह घटना 3 जुलाई 2025 को रात के करीब 11 बजे के आसपास की है. जिसमें कुत्तों का गैंग एक खूंखार जानवर को बिल्ली समझकर खदेड़ता है, लेकिन करीब जाते ही जब उनका सच से सामना होता है तो सारे एकसाथ उल्टे पांव वहां से भागते हैं.

देखें Video:

सीसीटीवी फुटेज की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि एक तेंदुआ रोड के उस पार से दौड़ता हुआ आता है और दूसरी ओर चला जाता है. इतने में वहां मौजूद कुत्तों के झुंड को लगता है कि यह कोई बड़ी बिल्ली है. ऐसे में वह बिना देर किए उसके पीछे भागने लगते हैं. जैसे ही वह तेंदुए को बिल्ली समझकर पास पहुंचते हैं, वहां उसका असली रूप देखकर उनके होश उड़ जाते हैं. कुत्तों के दुम दबाकर भागने से यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि अंदर तेंदुए ने जरूर किसी पर अटैक किया होगा या डराया होगा. जिसमें वे सभी डरकर वहां से भाग निकले. 9 सेकंड की यह क्लिप यही पर खत्म हो जाती है.

इस वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- उन्हें लगा वो बिल्ली होगी. वीडियो को अबतक 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 24 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. वीडियो पर लोग अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- जितने गए थे उतने वापस नहीं आए. दूसरे यूजर ने लिखा- 9 गए थे और 8 वापस लौटे हैं. तीसरे यूजर ने लिखा- अपनी गली में कुत्ते भी शेर होते हैं. चौथे ने लिखा- इस घटना से पूरा कुत्ता समाज डरा हुआ है. 

ये भी पढ़ें: भूतिया गुड़िया एनाबेल के साथ घूमने निकले पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर की रहस्यमयी मौत, कहानी सुनकर कांप उठेगी रूह

Featured Video Of The Day
Bundi में दिखा बाढ़ का खौफनाक मंजर, सेना और NDRF मिलकर चला रही Rescue Operation | Rajasthan
Topics mentioned in this article