Ganesh Chaturthi 2022: सलमान खान ने की गणपति बप्पा की आरती, लोगों ने कहा - बप्पा रक्षा करें

जानकारी के मुताबिक, सलमान खान हर साल की तरह गणेश चतुर्थी के दिन अर्पिता के घर गई थीं. उन्होंने गणेश चतुर्थी की पूजा की एक वीडियो शेयर की है. जिसमें वह आरती करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को खुद सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है- गणपति बपपा मोरेया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Salman Khan Video: सलमान खान एक ऐसे सुपरस्टार हैं, जो हर साल धूमधाम से गणपति बप्पा का त्योहार मनाते हैं. हर साल वो अपने परिवार के साथ पूजा करते हैं और आरती करते हैं. इस बार भी गणपति बप्पा की आरती करते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सल्लु भाई भगवान गणेश की पूजा करते हुए नज़र आ रहे हैं. पूजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स कमेंट्स कर रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

जानकारी के मुताबिक, सलमान खान हर साल की तरह गणेश चतुर्थी के दिन अर्पिता के घर गई थीं. उन्होंने गणेश चतुर्थी की पूजा की एक वीडियो शेयर की है. जिसमें वह आरती करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को खुद सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है- गणपति बपपा मोरेया.

वायरल हो रहे इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिली हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- भाई का अंदाज़ ही निराला है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- भाई आप बहुत ही अच्छे हो. 

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Nitish Kumar Hijab Controversy: अंबर जैदी ने दोगलेपन की पोल खोल दी! | Mic On Hai