Ganesh Chaturthi 2022:सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने बनाई भगवान गणेश की सुंदर प्रतिमा

देश के मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने भगवान गणेश की प्रतिमा बनाई है. ट्विटर पर लोगों को ये आर्ट बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है. इस प्रतिमा के लिए 3 हज़ार 4 सौ 25 सैंड लड्डू और फूलों से जोड़कर बनाया गया है. ये आर्टवर्क बहुत ही ज्यादा सुंदर और बेहतरीन लग रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक को भला कौन नहीं जानता है. हमेशा वो अपनी कला से लोगों को प्रभावित करते रहते हैं. इस बार भी गणेश चतुर्थी के अवसर अपनी आर्ट के ज़रिए लोगों का मन मोह रहे हैं. अभी हाल ही में उन्होंने भगवान गणेश की प्रतिमा बनाई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों को ये प्रतिमा बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है. इस प्रतिमा को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

देखें ट्वीट

देश के मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने भगवान गणेश की प्रतिमा बनाई है. ट्विटर पर लोगों को ये आर्ट बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है. इस प्रतिमा के लिए 3 हज़ार 4 सौ 25 सैंड लड्डू और फूलों से जोड़कर बनाया गया है. ये आर्टवर्क बहुत ही ज्यादा सुंदर और बेहतरीन लग रहा है. 

इस तस्वीर के साथ सुदर्शन पटनायक ने जानकारी साझा की है. इस आर्ट पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में आप एक महान आर्टिस्ट है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- आप बहुत ही शानदार कलाकार हैं.

गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान गणेश की प्रतिमा बनाकर सुदर्शन पटनायक ने एक बेहतरीन कला की प्रस्तुति की है. लोगों को ये कला पसंद आ रही है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र में मतदान का 30 साल का रिकॉर्ड टूटा. क्या है जनता का पैगाम?