Gandhi Jayanti 2021: गांधी जयंती पर अपने करीबियों और दोस्‍तों को कुछ इस अंदाज़ में कहें Happy Gandhi Jayanti

हर साल महात्मा गांधी की जयंती बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाती है.भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महात्मा गांधी के अहिंसा (अहिंसा) के मार्ग का सम्मान करने के लिए इस दिन को हर साल "अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस" ​​के रूप में भी मनाया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
गांधी जयंती पर अपने करीबियों और दोस्‍तों को कुछ इस अंदाज़ में कहें Happy Gandhi Jayanti

Gandhi Jayanti 2021: महात्मा गांधी की 152वीं जयंती (Mahatma Gandhi's 152nd Birth Anniversary) मनाई जा रही है. दुनिया भर के लोग उन्हें "महात्मा" या "बापू" के रूप में याद करते हैं, गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. हर साल महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की जयंती बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाती है. गांधी जयंती एक राष्ट्रीय अवकाश है. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महात्मा गांधी के अहिंसा (अहिंसा) के मार्ग का सम्मान करने के लिए इस दिन को हर साल "अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस" ​​के रूप में भी मनाया जाता है.

गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के दिन लोग नई दिल्ली के राजघाट पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. स्कूलों में गांधी और देश से जुड़े कार्यक्रम होते हैं. सिर्फ स्कूलों में ही नहीं बल्कि ऑफिसों और सरकारी दफ्तरों में भी कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं. इतने खास मौके पर आप भी गांधी जंयती (Gandhi Jayanti 2021) से जुड़े यहां दिए गए मैसेजेस से एक-दूसरे को महात्मा गांधी की याद दिलाएं.

Gandhi Jayanti Wishes And Messages (गांधी जयंती के मैसेज)

बस जीवन में ये याद रखना

सच और मेहनत का सदा साथ रखना

बापू तुम्हारे साथ हैं, हर बच्चे के पास हैं

सच्चाई जहां भी है, वहां उनका वास है

Happy Gandhi Jayanti 2021

सिर्फ एक सत्य, एक अहिंसा

दो हैं जिनके हथियार

उन हथियारों से ही तो

कर दिया हिंदुस्तान आज़ाद

ऐसे अमर आत्मा को करो मिलके सलाम

Happy Gandhi Jayanti 2021

ईश्वर अल्लाह तेरे नाम

सब को सन्मति दे भगवान

बोले तो गांधी जयंती और

गांधीगिरी ज़िंदाबाद

Happy Gandhi Jayanti 2021

गांधी जयंती पर मेरा

सभी से बस यही कहना हैं

जीना हैं तो गांधी जैसे

वरना जीना भी क्या जीना हैं

Happy Gandhi Jayanti 2021

खादी थी जिसकी पहचान

वह थे मेरे बापू महान..

Happy Gandhi Jayanti 2021

दे दी हमे आज़ादी

बिना खड़ग बिना ढाल

साबरमती के संत

तूने कर दिया कमाल

Happy Gandhi Jayanti 2021

सत्य अहिंसा का था वो पुजारी

कभी ना जिसने हिम्मत हारी

सांस दी हमें आज़ादी की

जन जन जिसका हैं बलिहारी

Happy Gandhi Jayanti 2021

जिसकी सोच ने कर दिया कमाल

देश का बदल गया सूरत ए हाल

सबने बोली सत्य और अहिंसा की बोली

हर गली में जली विदेशी वस्तुओं की होली

Happy Gandhi Jayanti 2021

Featured Video Of The Day
Uttarakhand: Roorki में डिवाइडर से टकराई बस, हादसे में 4 लोगों की मौत, कई घायल