गेम ऑफ थ्रोन्स फेम का देसी ब्रेकफास्ट, बेंगलुरु में इडली-डोसा खाते दिखे

Game of Thrones star in India: दुनिया भर में 'किंग्सलेयर' के नाम से मशहूर एक्टर निकोलेज कॉस्टर वॉल्डाओ को हाल ही में बेंगलुरु के मशहूर रेमेश्वरम कैफे में साउथ इंडियन ब्रेकफास्ट का आनंद लेते देखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गेम ऑफ थ्रोन्स फेम बेंगलुरु की रेमेश्वरम कैफे में डोसा खाते नजर आए

Nikolaj Coster-Waldau Rameshwaram Cafe: अगर आपको गेम ऑफ थ्रोन्स पसंद है, तो 'जेमी लैनिस्टर' (Jaime Lannister) का नाम सुनते ही चेहरे पर मुस्कान जरूर आ गई होगी. जी हां, दुनिया भर में 'किंग्सलेयर' के नाम से मशहूर एक्टर निकोलेज कॉस्टर वॉल्डाओ (Nikolaj Coster-Waldau) को हाल ही में बेंगलुरु (Bengaluru) के मशहूर रेमेश्वरम कैफे ( Rameshwaram Cafe) में साउथ इंडियन ब्रेकफास्ट का आनंद लेते देखा गया और यकीन मानिए, यह नज़ारा इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है.

यहां देखें पोस्ट

किंग्सलेयर का साउथ इंडियन टेस्ट (Nikolaj Coster-Waldau India trip)

एक कंटेंट क्रिएटर शकीरा उस समय खुद को रिकॉर्ड कर रही थीं जब उन्होंने देखा कि पीछे टेबल पर बैठा शख्स कोई और नहीं बल्कि खुद 'जेमी लैनिस्टर' हैं. काली शर्ट और हैट में बेहद सिंपल लुक में नजर आ रहे निकोलेज इडली और डोसे का स्वाद ले रहे थे. शकीरा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं @therameshwaramcafe में थी और खुद को शूट कर रही थी, तभी देखा कि पीछे @nikolajwilliamcw यानि गेम ऑफ थ्रोन्स वाले जेमी लैनिस्टर खड़े हैं. एकदम स्टार-स्ट्रक मोमेंट था.'

रेमेश्वरम कैफे में दिखे हॉलीवुड स्टार (Nikolaj Coster-Waldau viral video)

वीडियो वायरल होते ही फैंस के मजेदार रिएक्शन भी आने लगे. एक यूज़र ने लिखा, तो इसका दायां हाथ ठीक है? भाई ने हमें धोखा दे दिया. दूसरे ने लिखा, GTA 6 से पहले किंग्सलेयर घी pudi डोसा खा रहे हैं. एक और कमेंट में कहा गया, ओके, मेरा जबड़ा गिर गया...ये तो वही है ना, जेमी लैनिस्टर.

गेम ऑफ थ्रोन्स एक्टर इंडिया में (Nikolaj dosa idli viral video)

कैफे के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज ने भी निकोलेज की मौजूदगी की पुष्टि की और लिखा, 'आज हमारे लिए बेहद खास दिन रहा क्योंकि हमने होस्ट किया एक शानदार एक्टर...निकोलेज वॉल्डाओ को. ये हमारे लिए गर्व का पल था कि उन्होंने हमारे देसी स्वाद को चुना.'

Advertisement

रेमेश्वरम कैफे बेंगलुरु सेलिब्रिटी (Nikolaj Coster India travel)

बता दें कि निकोलेज कॉस्टर वॉल्डाओ को 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में उनके दमदार अभिनय के लिए दो बार एमी अवॉर्ड में नॉमिनेशन मिला. इन दिनों वो अपने नए प्रोजेक्ट 'King and Conqueror' की तैयारी कर रहे हैं, जो बीबीसी पर प्रसारित होने जा रहा है. ऐसे पलों में जब कोई हॉलीवुड स्टार भारतीय खाने का दीवाना निकले, तो दिल कह उठता है...स्वाद तो सच में जोड़ता है दिलों को, सरहदों से परे.

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Featured Video Of The Day
Agra Illegal Conversion BREAKING: पाकिस्तान से तार, तनवीर अहमद और साहिल अदीब मास्टरमाइंड!