गब्बर हुए चेतेश्वर पुजारा से नाराज़, कहा- बस कर भाई, अब युवाओं को खेलने दे...

देखते ही देखते ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, ईरानी ट्रॉफी की शुरुआत 1 अक्टूबर से होने वाली है. ऐसे में भारतीय टेस्ट खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा अपनी तैयारी कर रहे हैं. इसी तैयारी से जुड़ा हुआ एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

इन दिनों भारतीय क्रिकेटर्स चेतेश्वर पुजारा और शिखर धवन आपस में सोशल मीडिया पर उलझे हुए हैं. चेतेश्वर पुजारा की एक पोस्ट पर शिखर धवन का एक कमेंट कोहराम मचा रहा है. देखते ही देखते ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, ईरानी ट्रॉफी की शुरुआत 1 अक्टूबर से होने वाली है. ऐसे में भारतीय टेस्ट खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा अपनी तैयारी कर रहे हैं. इसी तैयारी से जुड़ा हुआ एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है- मैं अपने रेगुलर रूटिन पर. ईरानी ट्रॉफी के लिए तैयारी कर रहा हूं.” इसी पोस्ट पर शिखर धवन ने ऐसा कमेंट किया जो चर्चा का विषय बन गया.

देखें पोस्ट

इस वीडियो पर कॉमेंट करते हुए शिखर धवन ने लिखा,” बस कर भाई युवाओं को भी खेलने दे अब. ईरानी से तेरे लिए नानी ट्रॉफी हो गई है अब.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिखर धवन ने मज़ाक में ये पोस्ट लिखा है. उन्होंने चेतेश्वर की चुटकी लेने के लिए ऐसे कमेंट किए हैं. सोशल मीडिया पर इस कमेंट देखने के बाद कई लोगों ने हंसते हुए रिप्लाई भी किया है.

इस वीडियो को 39 हज़ार से ज़्यादा लोगों के लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- पुजारा भाई, आप टेंशन ना लो... अभी और इतिहास रचना है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- गब्बर का वचन ही है शासन... हाहाहा!

Featured Video Of The Day
Trump vs Khamenei: America ने ईरान से व्यापार करने वाले देशों पर 25% Tariff लगाया | Iran Protest