कम बजट वाले विलेज प्रीमियर लीग में देसी चीयर गर्ल के ठुमके, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक चीयर गर्ल डांस करती नजर आ रही है, जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कम बजट वाले आईपीएल में देसी चीयर गर्ल के ठुमके.

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार इन दिनों हर किसी पर चढ़ा हुआ है. शाम होते ही लोग अपनी टीवी स्क्रीन या फिर मोबाइल पर मैच देखने में बिजी हो जाते हैं. मैच के दौरान जब कभी लंबे-लंबे छक्के लगते हैं या फिर कोई विकेट गिरता है, तो बाउंड्री के पास आपको चीयर गर्ल्स नजर आती हैं, जो इसे सेलिब्रेट करती दिखाई पड़ती हैं. इन चीयर गर्ल्स के हाथों में कुछ प्रॉम्ट होते हैं, जिनसे वो डांस करती हैं और हवा में उन्हें लहराती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक चीयर गर्ल डांस करते हुए नजर आ रही हैं. अगर आप भी इन्हें थिरकते हुए देख लेंगे तो यकीनन आपकी भी हंसी छूट सकती है.

यहां देखें वीडियो

दरअसल, आईपीएल के इस सीजन में सोशल मीडिया पर ये वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक लोकल मैच चल रहा है. ये मैच किसी बड़े ग्राउंड पर नहीं हो रहा है, बल्कि एक छोटे से पार्क जैसे एरिया में खेला जा रहा है, यहां पर एक छोटा सा टेंट भी लगा है, जिसके नीचे एक चीयर गर्ल डांस करती हुई नजर आ रही है. लहंगा चुनरी में इस देसी चीयर गर्ल को देखकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है. लोकल मैच के बीच ये देसी गर्ल जमकर ठुमके लगाती दिख रही हैं, वहीं बैकग्राउंड में आईपीएल का म्यूजिक लगाया गया है.

Advertisement

लोगों ने बताया लो बजट आईपीएल

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. लोग इसे लो बजट वाला आईपीएल बता रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा कि, ये यूपी प्रीमियर लीग है. वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा कि, ये चीयर गर्ल दोनों तरफ की टीमों को सपोर्ट करने के लिए है. कमेंट बॉक्स में आपको हंसने वाले इमोजी भी खूब दिख जाएंगे, यानी लोग इस वीडियो को देख खूब मजे ले रहे हैं. फिलहाल लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं.

Advertisement

ये भी देखें- Gadgets 360 With Technical Guruji- इस हफ्ते की खास Tech Tip

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: कृषि क्षेत्र पर है सरकार का फोकस , क्या किसानों पर बड़ा एलान करेगी सरकार?