एक बार फिर जमीं पर उतरा 'कोई मिल गया' मूवी का जादू, ऑडियंस ने बरसाया पैसा...तो वहीं नेटिजन्स ने लगाई लताड़

फिल्म में नजर आने वाले एलियन 'जादू' के किरदार ने सभी का दिल जीत लिया था. सोशल मीडिया पर इन दिनों जादू से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस जादू को देख छूट जाएगी आपकी हंसी, नाचता है कमाल

दूसरे ग्रह के निवासी यानी एलियंस का कॉन्सेप्ट सभी को लुभाता है. दूसरे ग्रह पर जीवन और वहां रहने वाले जीव के बारे में जानने के लिए कई लोग बहुत जिज्ञासु होते हैं. आम लोगों के मन-मस्तिष्क में ऐसी कल्पनाएं सजाने का काम काफी हद तक फिल्मों ने किया है. आमिर खान स्टारर पीके ने जहां सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया और जम कर पैसे बटोरे, लेकिन जिस फिल्म ने एलियंस को लेकर लोगों के मन में सबसे पहले और गहरी छाप छोड़ी....वो थी ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की फिल्म 'कोई मिल गया.' फिल्म में नजर आने वाले एलियन 'जादू' के किरदार ने सभी का खूब दिल जीता था. सोशल मीडिया पर इन दिनों जादू से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है.

जादू ने किया डांस

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इन दिनों ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा स्टारर मूवी 'कोई मिल गया' के कैरेक्टर जादू से जुड़ा एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में तीन लोग फिल्म के सॉन्ग 'जादू' पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. जादू बना शख्स नीले की जगह पूरा सफेद दिखाई दे रहा है, क्योंकि उसने बोरी से बना कॉस्ट्यूम पहन रखा है. प्रीति और ऋतिक की जगह किसी और दो शख्स ने ले रखी है और तीनों मिलकर एक पार्टी फंक्शन में एक गाने पर डांस परफॉर्म कर रहे हैं, जिसे लोग खूब एंजॉय कर रहे हैं. 

यहां देखें वीडियो

Advertisement

नेटिजन्स ने लगाई लताड़

वीडियो में 'कोई मिल गया' के जादू सा हुलिया बनाकर डांस कर रहे लोगों का वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो देख कर लगता है कि, किसी मोहल्ले के लोग एक साथ इकट्ठा होकर यह परफॉर्मेंस देख रहे हैं. वहां मौजूद ऑडियंस परफॉर्मेंस के दौरान पैसे बरसा रहे हैं और चीयरअप भी कर रहे हैं, लेकिन नेटिजन्स का रिएक्शन इससे ठीक विपरीत है. लोग इसे गली-मोहल्ले का सस्ता जादू बता रहे हैं.

Advertisement

ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस

Featured Video Of The Day
Top News: Lalu Yadav Health Update | PM Modi Thailand-Sri Lanka Visit | Waqf Bill | Weather