गर्लफ्रेंड के फोन रिचार्ज से कर्ज में डूबे Boyfriend ने बना डाला गाना, अब हो रहा वायरल

कहते हैं प्यार में बातें कभी खत्म नहीं होती, लेकिन कई बार लंबी दूरी की वजह से इन बातों के पीछे का बिल सिर दर्द बन जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दीवाना अपना एक ऐसा ही फसाना बताते हुए अपने दिल का दर्द बयां कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

दुनियाभर में ऐसे कई लव वर्ड्स हैं, जो अपनी मोहब्बत का इजहार अपने तरीके से या फिर कुछ स्पेशल तरीके से करना पसंद करते हैं. वहीं कुछ जरा हटके ही अपने प्यार को बयां करते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो और फोटो रोजाना वायरल होते ही रहते हैं, जिसमें कभी अनोखे, तो कभी अजीबोगरीब तरीके लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं. कुछ तरीके लोगों के दिल को छू जाते हैं, तो कुछ हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं. हाल ही में प्यार से जुड़ा एक ऐसा ही लेटर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

गर्लफ्रेंड के रिचार्ज से परेशान

कहते हैं प्यार में बातें कभी खत्म नहीं होती, लेकिन कई बार लंबी दूरी की वजह से इन बातों के पीछे का बिल सिर दर्द बन जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दीवाना अपना एक ऐसा ही फसाना बताते हुए अपने दिल का दर्द बयां कर रहा है. वीडियो में एक खत नजर आ रहा है. जिसमें शख्स ने हिंदी फिल्म 'दिलवाले' के गाने 'जीता था जिसके लिए' की धुन पर कुछ लिखा है, जिसे वो गाकर भी सुना रहा है. दरअसल, लेटर में कर्ज से जुड़ा दुखड़ा सुनाया जा रहा है. वीडियो को सुनकर आपको भी ऐसा ही लगेगा कि, शख्स कर्ज से परेशान है और कर्जदार को समझाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन कर्जदार हैं कि मानने को तैयार ही नहीं. वीडियो में शख्स आगे बताता है कि, वह अपनी गर्लफ्रेंड का मोबाइल रिचार्ज कराता था, जिससे वो शायद परेशान है.

यहां देखें वीडियो

कर्ज से परेशान दीवाने ने सुनाया दिल का दर्द

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो 10 अक्टूबर को शेयर किया गया था. इस वीडियो को अब तक 17 लाख 55 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. लाखों बार देखे जा चुके इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए मौज ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये मेरा गाना क्यों गा रहा है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'हमें भी दर्द हो रहा है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'ये सीधा दिल पर हमला है. भाई, मैं अभी तक कर्ज नहीं उतार पाया, उसने मुझे लूट लिया.' चौथे यूजर ने लिखा, 'यह देखकर दुख होता है कि आप भी इस समस्या से गुजर रहे हैं.' 

Featured Video Of The Day
Navratri 2025: गरबे पर क्यों मचा है सियासी तूफ़ान? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon