शादी के बाद विदाई के समय नई नेवेली दुल्हन का रोना स्वभाविक है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिसमें विदाई के दौरान लड़की आपने मायके वालों से विदा लेते समय फूट-फूट कर रोती नजर आती हैं. ऐसे में कई बार माता-पिता, भाई-बहन के अलावा रिश्तेदारों को भी इमोशनल होते देखा जा सकता है. हाल ही में एक ऐसा ही शादी की विदाई से जुड़ा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें विदाई के दौरान दुल्हन रोती नजर आ रही है, लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है कि, फफक फफक कर रो रही दुल्हन खिलखिलाकर हंसने लगती है. वीडियो देखने के बाद भी आप भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
यहां देखें वीडियो
शादी का फनी वीडियो (Bride Viral Video)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो rawat2073 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'क्या विदाई है भाइयों जरूर देखों आप लोग.' वीडियो में दुल्हन विदाई के समय रोते-रोते ससुराल जाते दिखाई दे रही हैं, लेकिन इसी बीच दुल्हन के पास में बैठी एक महिला कुछ ऐसा बोलती है कि, दुल्हन रोना भूलकर हंस-हंसकर लोटपोट हो जाती है.
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन (Dulhan Ki Bidai Ka Video)
वायरल हो रहे इस फनी वीडियो को 2 दिन पहले शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3 लाख 70 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ओवरएक्टिंग बंद करो.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'रोने वाली औरतों पर कभी भरोसा मत करना.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'इसने तो एकदम से ज़ज्बात ही बदल दी.'