अंगना में सैया स्विमिंग पूल बनवाइहा..शादी की रस्मों के बीच दूल्हा-दुल्हन के इस वीडियो को देख लोगों ने ली मौज, बोले- सब रेडी है

सोशल मीडिया पर शादी-ब्याह से जुड़ा एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर कोई अपनी आपबीती सुना रहा है, तो कोई मौज ले रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पानी भरी गली में पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, फिर कुछ ऐसे हुई शादी

बरसात के मौसम में शादी-ब्याह का शुभ मुहूर्त वैसे तो कम रहता है, लेकिन आजकल मौसम के मिजाज का क्या ही कहा जा सकता है. ऐसे में ग्रामीण इलाकों में शादी समारोहों के आयोजन के दौरान मौसम का खास ख्याल रखना पड़ता है. इसके बावजूद कई बार बारिश के बाद कीचड़ और जलजमाव के चलते हालत काफी मुश्किल भरे हो जाते हैं. ऐसे में शादी-ब्याह के रस्मों को निभाते हुए रिश्तेदारों के अलावा दूल्हा और दुल्हन को भी काफी असहज होते देखा जाता है. हाल ही में वायरल इस वीडियो में भी कोई ऐसा ही देखने को मिल रहा है.

नई-नवेली दुल्हन की विदाई का वीडियो जमकर वायरल

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शरीफ वीडियो नाम के अकाउंट से पोस्ट नई-नवेली दुल्हन की विदाई का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में शादी के तुरत बाद अपने पति के साथ विदा होती दुल्हन और उसके रिश्तेदारों को पतली गली में बारिश के कारण हुए जलजमाव के बीच से पैदल निकलते देखा जा सकता है. एक रिश्तेदार को लोगों के जूतों को उठाकर साथ चलते हुए भी देखा जा रहा है. वीडियो में लाल जोड़े में दुल्हन और सफेद शर्ट के साथ ग्रे कलर की पैंट और पगड़ी पहने दूल्हा आगे-आगे चल रहा है.

यहां देखें वायरल वीडियो

Advertisement

'तेरी शादी में ऐसा हो गया तो'

वीडियो के कैप्शन में 'दोनों के लिए उनका शादी और यादगार बन गया' और डिस्क्रिप्शन में 'भाई तेरी शादी में ऐसा हो गया तो' लिखा गया है. वहीं, बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर मशहूर फोक सॉन्ग 'अंगना में सैया स्विमिंग पूल बनवाइहा..' को ऐड किया गया है. वायरल वीडियो को अब तक 1 लाख 19 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद और लगभग दो लाख लोगों ने आगे शेयर किया है, जबकि करीब एक हजार यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में अपने फनी विचार रखे हैं.

Advertisement

'अंगना तो छोड़ो पूरे गांव को स्वीमिंग पुल बना दिया'

एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'स्वीमिंग पुल तो पहले से रेडी है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आज अंगना तो छोड़ो पूरे गांव को स्वीमिंग पुल बना दिया गया है'. तीसरे ने लिखा, 'अरे भाई कम से कम भाभी जी को तो उठा लिया होता.' चौथे यूजर ने कमेंट में पूछा, 'आप लोगों को शादी की भी जल्दी थी और फिर घर जाने की भी.' पांचवे ने एक फिल्मी गाने का बोल ही कमेंट में लिख डाला, 'सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई.' 

Advertisement

ये भी देखें:- रनवे पर नेवला गैंग ने सांप का कर दिया खेला

Featured Video Of The Day
Constitution खतरे में बिल्कुल नहीं है, संविधान शाश्वत है: NDTV India Samwad में Ravi Shankar Prasad