न सीट, न छत...सड़क पर दौड़ता दिखा अजीबोगरीब ऑटो, वीडियो देख लोगों ने ली मौज, बोल- शेयर मार्केट वालों का भी यही हाल है

वीडियो में एक ऐसा ऑटो दिखाई दे रहा है, जिसका सिर्फ इंजन है. न उसके ऊपर छत है और न ही ड्राइवर के बैठने के लिए सीट. ये वीडियो शेयर होल्डर की सिचुएशन को दर्शा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अनोखे ऑटो का वीडियो देख आपभी रह जाएंगे हैरान

इंस्टाग्राम और फेसबुक चलाते समय कई मजेदार वीडियो सामने आ जाते हैं. इनमें से कुछ तो ऐसे होते हैं, जो सीधा लोगों की सिचुएशन को दर्शाते हैं और लोग उनसे रिलेट भी करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया गया है, जो शेयर मार्केट में स्टॉक खरीदने वाले लोगों की स्थिति को दर्शा रहा है. वीडियो में एक ऑटो दिखाया गया है, जिसके हालात इतने बुरे है कि अगर कबाड़ी वाले को भी वह ऑटो बेचा जाए, तो शायद वह भी इसे खरीदने से इनकार कर देगा.

ऑटो के ऊपर छत नहीं है, न ही बैठने के लिए सीट दिखाई दे रही है. वहीं ऑटो ड्राइवर सीट तक गायब है और उसने प्लास्टिक की कुर्सी लगा रखी है. आपको जानकर हैरानी होगी, कि ऑटो की हालत इतनी बुरी है कि उसका सिर्फ इंजन ही दिखाई दे रहा है. वही ऑटो की हालत इतनी बदतर होने के बावजूद भी वह सड़क पर आराम से दौड़ रहा है.

मीम के रूप में शेयर किया गया ऑटो का वीडियो

बिना छत और सीट वाले इस ऑटो के वीडियो को शेयर करने का मकसद ऑटो ड्राइवर का मजाक उड़ाना नहीं है, बल्कि इसे एक मीम के रूप में शेयर किया गया है और वीडियो के ऊपर लिखा है, 'चाहे जितना लॉस हो जाए स्टॉक नहीं बेचूंगा.' दरअसल, वीडियो शेयर होल्डर की स्थिति को दर्शा रहा है.

Advertisement

बता दें, लोग पैसा कमाने के लिए अलग- अलग कंपनी के शेयर यानी स्टॉक खरीदते हैं, जिनमें फायदा और नुकसान दोनों ही होता रहता है. हालांकि, कुछ शेयर होल्डर स्टॉक का रेट गिरने पर उसे बेच देते हैं, ताकि ज्यादा नुकसान से बचा जा सके, लेकिन कुछ शेयर होल्डर ऐसे होते हैं, जो स्टॉक के रेट गिरने के बावजूद भी उसे बेचना पसंद नहीं करते हैं. भले ही उन्हें कितना भी नुकसान हो जाए. हालांकि, ऐसे शेयर होल्डर इस उम्मीद में होते हैं, कि कभी न कभी स्टॉक के रेट में बढ़ोतरी होगी और उन्हें इसका काफी प्रॉफिट मिलेगा.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

Advertisement

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो पर अब तक 34 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं कमेंट्स सेक्शन में यूजर ने कई कमाल की बातें लिखी हैं. एक यूजर ने वीडियो देखकर लिखा, 'शेयर मार्केट के पोर्टफोलियो यानी अकाउंट नेगेटिव हो जाने के बाद पैसा भर दूंगा पर स्टॉक नहीं बेचूंगा', वहीं एक अन्य यूजर ने पूछा कि खरीदने का सही टाइम क्या है? ताकि नुकसान से बचा जा सके.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल पर Arun Bharti और सपा नेता जावेद अली ने क्या कहा?