यूं तो सोशल मीडिया पर रोज़ कोई न कोई वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. इन वीडियोज़ के जरिए हम ख़ुद को एजुकेट और एंटरटेन करते हैं. अक्सर देखा जाता है कि सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियोज़ बहुत तेज़ी से वायरल होते रहते हैं. लोग ऐसे वीडियोज़ को बहुत ज़्यादा पसंद करते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बंदर का वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर सब्ज़ी बेचते हुए नज़र आ रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग ख़ूब फनी रिएक्शन दे रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर सड़क किनारे सब्ज़ी की दुकान पर बैठा हुआ नज़र आ रहा है. वो बिल्कुल शांत तरीके से बैठा हुआ है. लोग बंदर की हरकतों को देखकर खूब हंस रहे हैं. इस वीडियो पर लोग रिएक्ट भी कर रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को लोग धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया @ipskabra नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो को अबतक 29 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने देखा है, वहीं सैंकड़ों लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में जबरजस्त वीडियो है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ऐसा सब्जीवाला सबको मिले.