ट्रक के पीछे लिखी थी ऐसी शायरी, हंसते-हंसते पेट में हो जाएगा दर्द, यूजर्स बोले- भाई तो जबरदस्त आशिक निकला!

इंटरनेट पर एमपी नंबर वाली एक ट्रक के पीछे लिखी मज़ेदार शायरी खूब वायरल हो रही है. जिसे न सिर्फ लोगों ने बल्कि ट्रैफिक पुलिस ने भी पढ़कर माथा पकड़ लिया और खूब मज़े भी लिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ट्रक के पीछे लिखी थी ऐसी शायरी, हंसते-हंसते पेट में हो जाएगा दर्द

ट्रकों के पीछे लिखी शायरियां तो आपने जरूर पढ़ी होंगी. कुछ पर तो ऐसी फिलॉसफी लिखी होती हैं, जो आपको किताबों में भी कहीं न मिले और कुछ इतनी मज़ेदार होती हैं कि पढ़ने वाला हंसते-हंसते लोटपोट हो जाए. ऐसी शायरियां पढ़कर तो न सिर्फ पीछे चल रहे गाड़ी वालों का एंटरटेनमेंट होता है, बल्कि ट्रैफिक पुलिस वाले भी खूब मज़े लेते हैं. लोग Horn Ok Please छोड़कर ट्रक पर दुनिया भर का ज्ञान शायरी में लिखवा देते हैं.

ऐसे में इंटरनेट पर एमपी नंबर वाली एक ट्रक के पीछे लिखी मज़ेदार शायरी खूब वायरल हो रही है. जिसे न सिर्फ लोगों ने बल्कि ट्रैफिक पुलिस ने भी पढ़कर माथा पकड़ लिया और खूब मज़े भी लिए. जिस अंदाज़ में ट्रैफिक पुलिस वाला ट्रक के पीछे लिखी शायरी को पढ़ता है, उसे सुनकर तो कोई भी अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएगा.

देखें Video:

दरअसल, ट्रक के पीछे लिखा है, जानू तू लेट हो गई, तेरे चक्कर में तेरी सहेली सेट हो गई. इस शायरी को ट्रैफिक पुलिस वाला हंसते हुए मज़े लेकर पढ़ता है और फिर कहता है, लोग ट्रक पर कुछ भी लिखवा लेते हैं. इससे भी ज्यादा मज़ेदार बात तो यह है कि शायरी के साथ ही लड़का-लड़की का हाथ पकड़ते हुए सिंबल भी लगवाया है. इस फनी शायरी को इंस्टाग्राम पर @memer.avi_ नाम के पेज ने शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रही है. लोग इस शायरी पर खूब मज़े ले रहे हैं. 

वीडियो को अबतक 52 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 3 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. यूजर्स इस रील पर मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- वैसे शायरी तो मस्त है. दूसरे यूजर ने लिखा- क्या शायरी लिखी है मज़ा आ गया. तीसरे यूजर ने लिखा- हैवी ड्राइवर, हैवी शायरी. चौथे यूजर ने लिखा- और सलीम सर की शायरी टोरी हो गई. 

ये भी पढे़ं: लखनऊ में मिला डॉली चायवाले का हमशक्ल, हूबहू कॉपी करता है स्टाइल, यूजर्स बोले- इसकी भी ब्रांच खुल गईं?

Advertisement
Featured Video Of The Day
YouTuber Elvish Yadav: एल्विश यादव के घर पर फायरिंग, Gangster Himanshu Bhau ने ली जिम्मेदारी
Topics mentioned in this article