रोमांटिक मूड में था घोड़ा, नकाब हटते ही लगा 440 वोल्ट का झटका, VIDEO देख छूट जाएगी हंसी

हाल में एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें एक घोड़े की फीलिंग्स को बाहर आते देखा जा सकता है, कैसे वह अलहदा सी नजर आ रही घोड़ी के करीब जाता है, लेकिन जैसे ही सच्चाई सामने आती है, उसका दिल टूट जाता है और वह उल्टे पैर दौड़ने को मजबूर हो जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

जानवरों में भी इंसानों की तरह भावनाएं होती हैं. वह दोस्ती निभाना भी जानते हैं, तो प्यार बरसाना भी उन्हें बाखूबी आता हैं. वह भी दुखी होते हैं और खुशी से झूमते भी हैं. वहीं उनका दिल भी धड़कता है किसी खास के लिए. हाल में एक मजेदार वीडियो सामने आया, जिसमें एक घोड़े की फीलिंग्स को बाहर आते देखा जा सकता है, कैसे वह अलहदा सी नजर आ रही घोड़ी के करीब जाता है, लेकिन जैसे ही सच्चाई सामने आती है, उसका दिल टूट जाता है और वह उल्टे पैर दौड़ने आता है.

घोड़े का टूटा दिल

इस मजेदार वीडियो को POP_CJ नाम के अकाउंट ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, सफेद रंग का घोड़ा बड़े ही पैशन के साथ दिल में जिज्ञासा लिए एक अलग सी दिख रही घोड़ी की ओर बढ़ रहा होता है, लेकिन जैसे ही घोड़ी का नकाब हटता है और उसके अंदर से लड़की निकलती है तो घोड़े को जैसे 440 वाट का झटका लग जाता है. वह बौखलाते हुए पीछे हट जाता है और उल्टे पैर लौट जाता है. वीडियो में आगे एक पांडा के साथ भी कुछ ऐसा ही प्रैंक करता एक शख्स नजर आता है. ये मजेदार वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो

100 मिलियन से अधिक बार देखा गया वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 134 मिलियन बार देखा जा चुका है और 90 लाख से अधिक लाइक्स इस पर अब तक आ चुके हैं. वीडियो पर हजारों कमेंट्स भी हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, आपने उसे धोखा दिया. दूसरे ने लिखा ये अलग लेवल का पाप है. तीसरे यूजर ने लिखा, मैं जब अपनी गर्लफ्रेंड को बिना मेकअप देखता हूं तो ऐसा ही होता है.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year Award 2025: Bhim Singh Bhavesh को मिला सोशल इम्पैक्ट ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड
Topics mentioned in this article