क्लासिकल के नाम पर भाई ने किया ऐसा झन्नाटेदार डांस, लोग बोले- कोई केमिकल रिएक्शन हो गया लगता है

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़के का डांस वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्लासिकल डांस की लड़के ने कर दी ऐसी की तैसी

इंटरनेट पर आजकल अजब-गजब डांस की होड़ सी लगी हुई है. कोई पब्लिक प्लेस में डांस करने लगता है, तो कोई फ्यूजन डांस से चौंका देता है. ऐसे ही एक अनोखे डांसर का वीडियो इन दिनों धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. क्लासिकल डांस के नाम पर ये शख्स जो कर रहा है, उसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. वीडियो में लड़का एक-एक स्टेप के लिए ऐसे भाग रहा है, जैसे क्रिकेट खेलते हुए फील्डिंग कर रहा हो, जिसे देख चुके यूजर्स अजीबोगरीब फनी कमेंट्स करते हुए मौज ले रहे हैं.

न्यू क्सालिकल डांस

वीडियो को dj_sunny_wgl नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें नीली रंग की शर्ट और ब्लैक ट्राउजर में एक अनोखा डांसर नजर आ रहा है, जो दोस्तों से सजी एक महफिल में अपने अनोखे डांस परफॉर्मेंस से हर किसी का ध्यान खींच रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, जैसे ही डीजे क्लासिकल म्यूजिक बजाता है, लड़का क्लासिकल के नाम पर ऐसे-ऐसे स्टेप्स करता है कि, वहां मौजूद लोगों का हंसी छूट जाती है. वह भागते हुए पूरे स्टेज का चक्कर लगाता है और कभी उछलते हुए, तो कभी जैसे कुछ कैच कर रहा हो, वह अपने डांस में फन का तड़का लगा रहा होता है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

डांस की कर दी ऐसी की तैसी

वीडियो को 11 मिलियन बार देखा जा चुका है और 8 लाख 37 हजार से अधिक लोगों ने इस पर लाइक किया है. वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'माइकल जैक्सन नहीं केमिकल रिएक्शन.' दूसरे ने लिखा, 'स्टेप्स कैसे भी हो भाई म्यूजिक के साथ सिंक कर रहा है.' तीसरे ने लिखा, 'भाई ने क्लासिकल डांस की ऐसी की तैसी कर दी.' वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि, 'ये 90 एमएल का कमाल है.'

Advertisement

ये VIDEO भी देखें:-

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं