छोटी सी उम्र से ही आरना वधावन पर्यावरण को बचाने के लिए मेहनत कर रही हैं, लोगों के लिए प्रेरणा हैं

आरना वधावन जो एक पर्यावरणविद है लगातार अपने प्रयासों से पर्यावरण को बचाने का प्रयास कर रही हैं. अभी हाल ही में पर्यावरण को बचाने के लिए आरना ने कई सामाजिक अभियान चलाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

वर्तमान समय में पर्यावरण एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन चुका है. पर्यावरण को लेकर देश भर में जागरुकता बेहद जरूरी है. पृथ्वी को बचाने के लिए पर्यावरण की सुरक्षा हम मानवों के लिए बेहद ज़रूरी है. आदिवासी क्षेत्रों में और ग्रामीणों क्षेत्रों में लोग पर्यावरण के लिए मेहनत कर रहे हैं, मगर शहरी क्षेत्रों में पर्यावरण के मुद्दे को आज भी अनदेखा किया जाता है. आज पर्यावरण एक जरूरी सवाल ही नहीं बल्कि ज्वलंत मुद्दा बना हुआ है. पर्यावरण को बचाने के लिए आरना वधावन छोटी सी उम्र में काम कर रही हैं. 

आरना वधावन जो एक पर्यावरणविद है लगातार अपने प्रयासों से पर्यावरण को बचाने का प्रयास कर रही हैं. अभी हाल ही में पर्यावरण को बचाने के लिए आरना ने कई सामाजिक अभियान चलाए हैं. पॉलीथिन के बारे में लोगों को बताने के साथ-साथ पौधे लगाने के बारे में कई कार्यक्रम किए हैं. इनके प्रयास को देखते हुए पर्यावरणविद आरना को भारत के पर्यटन मंत्री श्री गंगापुरम किशन रेड्डी ने अपने घर आमंत्रित किया था.

भारत में एजेंटीना के राजदूत श्री ह्यूगो गोब्बी और भारत में भूटान के राजदूत मेजर जनरल वेत्सोप नामग्याल ने अरना के पर्यावरण से जुड़े निरंतर काम करने कि सराहना की. आरना वधावन अब तक 7300 पौधों का वृक्षारोपण कर चुकी हैं और लगातार पर्यावरण बचाने का प्रयास कर रही हैं. 

आज देश-विदेश में कई समस्याओं से हम परेशान हैं. प्रदूषण को रोकने के लिए हमें कई चीज़ों पर ध्यान देने की ज़रूरत है. अगर प्रदूषण को कंट्रोल नहीं किया गया तो हमारी पृथ्वी बहुत ही जल्द रहने लायक नहीं रहेगी. आरना अपनी टीम के साथ कई मुद्दों पर काम कर रही हैं. छोटी उम्र में लोगों को पर्यावरण के लिए जागरुक कर रही हैं.

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की
Topics mentioned in this article